तुर्की की राजधानी अंकारा में रुस के राजदूत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार को अंकारा की आर्ट गैलरी में हुई, जहां हमलावर गोली मारने के बाद "Don't forget Aleppo" (अलेप्पो मत भूलना) चिल्ला रहा था। तुर्की के सुरक्षा सूत्रों ने कहा हमलावर एक पुलिस वाला था जो अंकारा में काम करता था। रूस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने उनके राजदूत Andrei Karlov की मौत की पुष्टि की। हमले से एक दिन पहले रशियन सेना के सीरिया में जारी ऑपरेशन के खिलाफ टर्की में एक बड़ा प्रदर्शन किया गया था। रशियन राजदूत "Russia as seen by Turks" नामक प्रदर्शनी में शामिल होने आए थे। यहीं उनपर हमला किया गया, वहीं कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हमले करने वाले को बाद में पुलिस ने मार गिराया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमलावर काले रंग का सूट और टाई आया था और जब राजदूत स्पीच दे रहे थे तो वह ठीक उनके पीछे खड़ा था। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, "उसने अपनी बंदूक बाहर निकाली और पीछे से राजदूत को गोली मार दी। हमने एंबेसडर को नीचे गिरते देखा और हम भाग गए।" न्यूज एजेंसी Reuters का कैमरामैन भी उस समय वहां मौजूद था। कैमरामैन ने बताया कि हमले के बाद भी गोली की आवाज थोड़ी देर तक आती रही।
इस हमले का वीडियो भी जारी हुआ है, जिसमें हमलावर अपनी पिस्टल से ये चिल्लाते हुए गोली मारता है कि "अलेप्पो मत भूलना, सीरिया मत भूलना।" साथ ही हमलावर नारा लगा रहा था "अल्लाह हो अकबर।" गोली लगने के तुरंत बाद आंद्रे को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने इसे एक आतंकवादी हमला कहा है। वहीं, यूएस स्टेट डिपार्टमेंट प्रवक्ता जॉन किरबे ने बयान जारी करके कहा कि, "हमे इस हमले की जानकारी है। हम इस हिंसा की निंदा करते हैं। हमारी संवेदना उनके परिवार के साथ है।"