फैशन डिज़ाइनर (Fashion-Designer) कैसे बनें? How to become a fashion designer?

How to become a fashion designer: प्राचीन समय से ही लोग सुन्दर दिखना चाहते है, इस सुंदरता को बढ़ानें में कपड़ो की भूमिका अहम् होती है, इसलिए महिला हो या पुरुष दोनों का आकर्षण बिंदु नई डिज़ाइन के कपड़े रहे हैं, इस क्षेत्र में बढ़ते स्कोप के कारण युवा वर्ग अपना करियर फैशन डिज़ाइनर के क्षेत्र में बनाना चाहते है, यदि आप भी इस क्षेत्र में फैशन डिज़ाइनर बनना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

Update: 2021-01-13 07:59 GMT

फैशन डिज़ाइनर (Fashion-Designer) कैसे बनें? How to become a fashion designer?

How to become a fashion designer: प्राचीन समय से ही लोग सुन्दर दिखना चाहते है, इस सुंदरता को बढ़ानें में कपड़ो की भूमिका अहम् होती है, इसलिए महिला हो या पुरुष दोनों का आकर्षण बिंदु नई डिज़ाइन के कपड़े रहे हैं, इस क्षेत्र में बढ़ते स्कोप के कारण युवा वर्ग अपना करियर फैशन डिज़ाइनर के क्षेत्र में बनाना चाहते है, यदि आप भी इस क्षेत्र में फैशन डिज़ाइनर बनना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

फैशन डिज़ाइनर में होने वाले कार्य

फैशन डिजायन में सांस्कृतिक प्रभाव को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, यह स्थान और समय के अनुसार परिवर्तनशील, इसमे प्रति दिन बाजार में नई डिज़ाइन को प्रदर्शित किया जाता है, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती है | फैशन डिजाइनर में महिला और पुरुष दोनों के कपड़े और अन्य आकर्षण बढानें वाली वस्तुए जैसे कंगन, हार, पैंट शर्ट, लैगी, कुर्ती, कोट पैंट, जूते या जूती के नए डिजाइन बनानें होते है, फैशन डिजाइनर कपड़ों को डिजाइन करते है, उसके बाद कंपनी को यदि वह डिज़ाइन अच्छी लगती है, तो उसका प्रोडक्शन शुरू करवा देती है, प्रोडक्शन का कार्य समाप्त होनें के बाद वह तैयार मॉल को बाजार में बेचनें के लिए भेजती है, जिससे उसको लाभ होता है |

फैशन डिजायन के लिए योग्यता

अभ्यर्थी को पचास प्रतिशत अंको के साथ बारवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

फैशन डिजायन में डिग्री या डिप्लोमा

फैशन डिजाइनिंग कोर्स में यदि आप डिप्लोमा करेंगे, तो उसकी अवधि एक से दो वर्ष की होती है, इस क्षेत्र में यदि आप डिग्री प्राप्त करना चाहते है, तो उसकी अवधि चार वर्ष की होती है, इस कोर्स में वस्त्र, फैशन और डिजाइन के विषय में आधुनिक जानकारी प्रदान की जाती है, इस कोर्स के माध्यम से आपके अंदर प्रबंधन के कौशल का विकास किया जाता है |

फैशन डिजायन के लिए प्रमुख संस्थान

फैशन डिजायन के अच्छे संस्थानों में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा, समूह चर्चा और साक्षात्कार के माध्यम से होता है |

  1. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
  2. एमिटी स्कूल ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, नॉएडा
  3. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, मुंबई
  4. सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन , पुणे
  5. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी , बेंगलुरु
  6. पर्ल अकादमी , दिल्ली
  7. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी , चेन्नई
  8. पर्ल अकादमी , जयपुर
  9. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी,पटना
  10. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी , हैदराबाद
  11. निफ्ट -टिया कॉलेज ऑफ़ निटवियर फैशन , दिल्ली

जॉब

  • अरविंद मिल्स
  • भारती वेलमार्ट
  • केरियन
  • डिज़ाइन एन डेकोर
  • फैबिंदिया
  • कार्ले इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड
  • पाल फैशन रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड
  • श्री भरत इंटरनेशनल
  • टाटा इंटरनेशनल
  • विशाल मेगा

फैशन डिजायनर के बाद प्राप्त पद

  • फैशन डिज़ाइनर
  • फैशन कोऑर्डिनेटर्स
  • फैशन जर्नलिस्ट
  • मॉडलिंग
  • फैशन फोटोग्राफी
  • टेक्सटाइल डिज़ाइनर या फैब्रिक डिज़ाइनर
  • फैशन स्टाइलिस्ट

फीस

फैशन डिजाइनिंग कोर्स में प्रवेश लेने के लिए सभी संस्थाओं में फीस अलग-अलग होती है, इस कोर्स की न्यूनतम फीस 21,000 हजार रूपये और अधिकतम 6,79,000 तक होती है, कुछ प्रमुख संस्थानों की फीस इस प्रकार है |

  1. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी , दिल्ली में फीस 195,500 है
  2. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी , मुंबई में फीस 6,85,000 है
  3. निफ्ट -टीईए कॉलेज ऑफ़ निटवियर फैशन , दिल्ली में फीस 6,79,000 है
  4. पर्ल अकादमी , दिल्ली में फीस 2.5 लाख से 3.5 लाख पर सेमेस्टर है
Tags:    

Similar News