एयर होस्टेस कैसे बने? 12वीं के बाद करें एयर होस्टेस का कोर्स, ऐसे मिलेगा एडमिशन
How to become an air hostess: आज कल लड़कियों के लिए एयर होस्टेस की जॉब बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामनें आ रही है, यह जॉब एक अच्छी रैंक की जॉब मानी जाती है, इसके लिए लड़किया रात-दिन मेंहनत करती है और फिर भी असफल हो जाती है, इस जॉब के लिए लड़कियों को पढ़ाई के साथ-साथ सुंदरता और अपने स्वास्थ्य का भी बहुत ध्यान रखना पड़ता है, इस जॉब में आपको कई भाषाओं का ज्ञान होना आवश्यक, इस जॉब के लिए आपको विन्रमता का विशेष ध्यान रखना होता है और आपके अंदर अधिक दूरी की यात्रा करनें का सामर्थ्य होना चाहिए | यदि आप भी एयर होस्टेस बनना चाहती है, तो आज हम इस पेज पर इसकी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे है |
एयर होस्टेस कैसे बने
आज कल लड़कियों के लिए एयर होस्टेस की जॉब बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामनें आ रही है, यह जॉब एक अच्छी रैंक की जॉब मानी जाती है, इसके लिए लड़किया रात-दिन मेंहनत करती है और फिर भी असफल हो जाती है, इस जॉब के लिए लड़कियों को पढ़ाई के साथ-साथ सुंदरता और अपने स्वास्थ्य का भी बहुत ध्यान रखना पड़ता है, इस जॉब में आपको कई भाषाओं का ज्ञान होना आवश्यक, इस जॉब के लिए आपको विन्रमता का विशेष ध्यान रखना होता है और आपके अंदर अधिक दूरी की यात्रा करनें का सामर्थ्य होना चाहिए | यदि आप भी एयर होस्टेस बनना चाहती है, तो आज हम इस पेज पर इसकी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे है |
व्यक्तिगत योग्यता
एक एयर होस्टेस को जिम्मेदार होना बहुत जरुरी है, इसके साथ ही वह आकर्षक व्यक्तित्व की भी होनी चाहिए, आपको फिजिकल रूप से बिलकुल स्वस्थ होना चाहिए जिससे आप हर समय ऊर्जावान रहे और आप सभी ग्राहकों का स्वागत मुस्कुराहट के साथ कर सके, आपमें प्लीजेंट वॉइस व गुड कम्युनिकेशन, टीम भावना, सिस्टेमेंटिक अप्रोच, प्रेजेंस ऑफ माइंड, पॉजिटिव एटीटयूड व सेंस ऑफ ह्यूमर यह सभी गुण होने चाहिए | यहीं सब गुण आपको एक परफेक्ट एयर होस्टेस बना सकते है |
एयर होस्टेस कोर्स की समयावधि
एयर होस्टेस कोर्स में डिप्लोमा की समयावधि एक वर्ष की होती है और जबकि डिग्री की समयावधि तीन वर्ष की होती है, एयर होस्टेज में शिक्षा से अधिक व्यक्तिगत योग्यता का अधिक महत्व है |
बारवीं के बाद एविएशन सर्टिफिकेट कोर्स
बारवीं पास होनें के पश्चात आप एक वर्ष के होस्टेस सर्टिफिकेट कोर्स और उससे सम्बंधित एविएशन सर्टिफिकेट कोर्स को कर सकते हैं |
- एयर टिकटिंग एंड टुरिज़्म
- हवाई अड्डा ग्राउंड मैनेंजमेंट
- एयर आरटी / रेडियो फ्लाइट ऑफिसर
- अंतर्राष्ट्रीय हवाई कार्गो
- सर्टिफिकेट कोर्स फारे टिकटिंग वर्जिन अटलांटिक / जीटीएमसी पाठ्यक्रम
- व्यक्तित्व विकास में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम
- विमानन सुरक्षा और सुरक्षा में प्रमाण पत्र
- विमानन और आतिथ्य सेवा
- आतिथ्य यात्रा और ग्राहक सेवा
- नाइट रेटिंग
- विमानन प्रबंधन
- एयर होस्टेस / फ्लाइट पर्सर
- एविएशन हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल मैनेंजमेंट
- इंटरनेंशनल एयरलाइंस और ट्रैवल मैनेंजमेंट
- प्राइवेट पायलट ट्रेनिंग
- वाणिज्यिक पायलट प्रशिक्षण
एविएशन डिप्लोमा कोर्स
बारवीं उत्तीर्ण के पश्चात आप एविएशन डिप्लोमा कोर्स में भी प्रवेश ले सकते है, इसकी समयावधि एक वर्ष की होती है, इसके पश्चात आप अच्छे वेतन पर आपका चयन हो सकता है, डिप्लोमा कोर्स इस प्रकार है |
- हवाईअड्डा प्रबंधन और ग्राहक सेवा में डिप्लोमा
- एयरलाइंस प्रबंधन में डिप्लोमा
- एयरलाइंस और ट्रैवल मैनेंजमेंट में डिप्लोमा
- डिप्लोमा इन ग्राउंड हैंडलिंग एंड कार्गो मैनेंजमेंट
- आतिथ्य, यात्रा और ग्राहक सेवा में डिप्लोमा
- विमानन और आतिथ्य प्रबंधन
- एयर होस्टेस ट्रेनिंग
- विमानन आतिथ्य और यात्रा प्रबंधन
- व्यावसायिक केबिन क्रू सेवाओं में डिप्लोमा
- प्रोफेशनल ग्राउंड स्टाफ सर्विसेज़ में डिप्लोमा
एविएशन डिग्री कोर्स
बारवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनें के बाद आप इसमें डिग्री कोर्स में भी प्रवेश ले सकते है, इसकी समयावधि तीन वर्ष की होती है, इसमें डिग्री कोर्स इस प्रकार है |
- बीबीए – एविएशन
- एमबीए – एविएशन
- एविएशन और आतिथ्य सेवा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
- हवाई अड्डे के ग्राउंड सर्विसेज़ में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एविएशन, आतिथ्य, यात्रा और ग्राहक सेवा
कोर्स करनें के लिए योग्यता
उम्र सीमा- अभ्यर्थी की आयु 17 वर्ष से 26 वर्ष के बीच में होनी अनिवार्य है
लंबाई- अभ्यर्थी की न्यूनतम लम्बाई 5 फिट 2 होनी अनिवार्य है
विवाहित स्थिति- केवल अविवाहित अभ्यर्थी(सभी जगह यह अनिवार्य नहीं है)
दृष्टि- दोनों आँखों में 6/6
भाषा –हिंदी, अग्रेजी और कोई अन्य विदेशी भाषा
अन्य योग्यता- चिकित्सा परिक्षण में उत्तीर्ण, भारतीय पासपोर्ट अनिवार्य
भारत में प्रतिष्ठित संस्थान
- राजीव गांधी मेंमोरियल कॉलेज ऑफ एरोनॉटिक्स, जयपुर
- एयर होस्टेस अकादमी, पुणे
- एवलॉन अकादमी, देहरादून
- एयर होस्टेस एकेडमी, दिल्ली
- फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, दिल्ली
- फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, मुम्बई
- यूनिवर्सल एयरहोस्टेस एकेडमी, चेन्नई
एयर होस्टेस का वेतन
एयर होस्टेस का वेतन कंपनी पर आधारित होता है, फ्रेशर के रूप में आपको 16 से 25 हजार रूपए बहुत आसानी से प्राप्त हो जाते है, अनुभव बढ़नें पर यह 75 हजार प्रति महीनें तक हो सकती है, किसी विदेशी एयर लाइन्स में यह 2.5 लाख से 3 लाख तक प्रति माह हो सकता है |