आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे बने पूरी जानकारी
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) भारत की अखिल भारतीय प्रशासनिक सिविल सेवा है । एक आईएएस अधिकारी केंद्र सरकार, राज्यों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है | आईएएस की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा है | प्रतिवर्ष लाखों छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित होते है,परन्तु सफलता कुछ छात्रों को ही प्राप्त होती है |
आईएएस कैसे बने – IAS Officer बनना है, कैसे बने।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) भारत की अखिल भारतीय प्रशासनिक सिविल सेवा है । एक आईएएस अधिकारी केंद्र सरकार, राज्यों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है | आईएएस की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा है | प्रतिवर्ष लाखों छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित होते है,परन्तु सफलता कुछ छात्रों को ही प्राप्त होती है | आईएएस परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें हेतु आपको सुनियोजित ढंग से प्लानिंग के साथ तैयारी की आवश्यकता होती है | आप एक आईएएस अधिकारी कैसे बन सकते है ? इससे सम्बंधित जानकारी आपको इस पेज पर विस्तार से दे रहे है |
कैसे बने एक आईएएस अधिकारी ( Kaise Bane Ek Ias officer )
हर किसी का जिंदगी में सपना होता है की ज़िंदगी में आगे जाकर कुछ न कुछ बने। इसके लिए कठिन परिश्रम करते है। कुछ लोग जिंदगी में डॉक्टर बनना चाहते है कुछ इंजीनियर तथा कुछ लोग वैज्ञानिक तो कुछ आईएएस बन कर देश के लिए सेवा करना चाहते है और अपना तथा अपने माता – पिता का नाम रोशन करना चाहते है। एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनना इतना आसान नहीं है इसके लिए काफी कड़ी मेहनत के साथ – साथ स्मार्ट स्टडी करना बेहद जरुरी है। आपको आईएएस एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए की 10th या 12th पास करने के बाद आपको किस तरह की पढाई करनी चाहिए एक आईएएस ऑफिसर बनने के लिए।
क्या होता है आईएएस ( Kya Hota Hai Ias )
भारतीय नागरिक सेवा के तहत आईएएस अधिकारी का चयन किया जाता है। यह परीक्षा नौकरी के लिए भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। आईएएस अधिकारी भारतीय नौकरशाही में टॉप पर होता है। इससे ऊपर केवल मंत्री होते हैं। भारत में ऑल इंडिया सर्विस के तहत तीन टॉप अधिकारी चुने जाते हैं जिसमें IAS, IPS और IFS शामिल हैं।
आईएएस भारत की सर्वश्रेष्ठ पदों में से एक माना जाता है। इस एग्जाम को पास करने के लिए लाखों विद्यार्थी हर साल परीक्षा देते है लेकिन सिर्फ कुछ गिने चुने तेज दिमाग वाले और स्मार्ट स्टूडेंट ही इस एग्जाम को पास कर पाते है। और कुछ विद्यार्थी ऐसे होते है जिनको आईएएस एग्जाम की कुछ भी जानकारी नही होती फिर भी परीक्षा देने बैठ जाते है। इसलिए कहा जाता है की किसी भी प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) देने से पहले उसकी बारे पूरी जानकारी लेनी चाहिए।
तो आइये सबसे पहले जान लेते हैं कि आईएएस क्या होता है (What is IAS in Hindi), आईएएस अधिकारी की पॉवर क्या है (Power of an IAS), ये क्या काम करते है और एक आईएएस बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) चाहिए। इसके बाद हम जानेगे की कैसे एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बने पूरी जानकारी।
आईएएस का फुल फॉर्म ( Ias Full Form In Hindi )
आईएएस का फुल फॉर्म "इंडियन एडमिनिस्ट्रेटर सर्विस' (Indian Administrative Service) है। जिसे हम भारतीय प्रशासनिक सेवा यानि आईएएस (IAS) भी कहते है।
आईएएस एग्जाम ( Ias Exam )
आईएएस परीक्षा हर साल यूपीएससी (UPSC) कंडक्ट करती है। यूपीएससी हर साल करीब 24 सर्विस के लिए एग्जाम कंडक्ट करती है जिसमे IAS, आईपीएस (IPS) , IRS इत्यादि शामिल हैं। यूपीएससी में आईएएस एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको अलग – अलग जोन में भेजा जाता है जैसे की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (DM) , एसडीएम् (SDM), इत्यादि और भी कई सारे पोस्ट होते है जो आपको आईएएस एग्जाम क्लियर करने के बाद दिया जाता है। हर आईएएस ऑफिसर का काम अपने – अपने जोन में अलग – अलग होता है। आइये अब जानते है कौन – कौन आईएस ऑफिसर (IAS Officer) बन सकता है।
Eligibility criteria, Age limit, Exam attempt limit for IAS Officer in hindi
- कैंडिडेट इंडिया, नेपाल या भूटान का होना चाहिए|
- आप ग्रेजुएट होने चाहिए किसी भी सब्जेक्ट या स्ट्रीम में|
- आपकी उम्र 21 से 32 साल होनी चाहिए जनरल स्टूडेंट के लिए और इस केटेगरी के स्टूडेंट सिर्फ 6 बार इस एग्जाम को दे सकते है|
- SC/ST के लिए उम्र 21 से 37 साल तक होनी चाहिए और इस केटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए कोई एग्जाम एटेम्पट लिमिट नहीं है आप जितनी बार भी एग्जाम दे सकते है|
- ओबीसी (OBC) के लिए 21 से 35 साल तक होनी चाहिए और इस केटेगरी के स्टूडेंट्स 9 बार एटेम्पट (attempt) कर सकते है एग्जाम के लिए|
- फिजिकली डिसएबल (Physically disable) कैंडिडेट के लिए 21 से 42 साल तक की ऐज (age) रखी गयी है और इस इस केटेगरी में जनरल और ओबीसी के लिए कुल 9 एटेम्पट दिए गए है और SC/ST के लिए कोई लिमिट नही है आप जितनी बार भी एग्जाम दे सकते है|
- जम्मू एंड कश्मीर दोमिसिले (Jammu & kasmir domicile) में जनरल के लिए ऐज लिमिट 37 इयर और OBC के लिए 40 साल और SC/ST के लिए 42 और फिजिकल हेंडीकैप के लिए 50 साल रखी गयी है|
- डिसएबल सर्विसमेन और डिसएबल फ्रॉम ड्यूटी कैंडिडेट के लिए जनरल =37 yrs , ओबीसी = 38 और SC/ST = 40 रखी गयी है और लिमिट सेम है|
आईएएस ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी ( How To Become An Ias Officer )
1. 12वी क्लास पास करे किसी भी सब्जेक्ट से
अगर आपको आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको 12वी की परीक्षा पास करनी होगी। अगर आप अभी स्कूल में है तो किसी भी स्ट्रीम से चाहे वो साइंस (Science) , कॉमर्स (Commerce) हो या फिर आर्ट्स (Arts) सब्जेक्ट हो, बस आपको सबसे पहले बाहरवीं कक्षा पास करनी होगी।
2. अब ग्रेजुएशन पूरी करे किसी भी कोर्स में
जैसे ही आप 12वी पास कर ले इसके बाद अब आपको अपने हिसाब से जिस भी सब्जेक्ट में आपकी दिलचस्पी है उसमे अपनी ग्रेजुएशन/डिग्री पूरी करे क्योंकी एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने के लिए ग्रेजुएट होना बेहद जरुर है। तभी यूपीएससी की सिविल सर्विस एग्जाम में बैठ सकते है बिना ग्रेजुएशन या डिग्री के आप इस एग्जाम को नही दे सकते।
3. अब UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई करे ( Apply For Upsc )
जैसे ही आपको ग्रेजुएशन पूरी हो जाये तो इसके बाद आप यूपीएससी (UPSC) एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा या फिर आप चाहे तो फाइनल इयर में भी इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है तो अगर आप IAS , IPS , IRS जैसे एग्जाम देने है तो सभी के लिए आपको UPSC Exam देना होगा क्योंकी यूपीएससी ही इन एग्जाम को कंडक्ट करता है और ये सबसे काफी कठिन एग्जाम है।
जैसे ही आप यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) के लिए अप्लाई करदेते है इसके बाद आपको 3 मेन एग्जाम को क्लियर करना होगा सबसे पहला होता है प्रेलिमिनारी एग्जाम (The preliminary exam) , दूसरा द मेन एग्जाम (The Main exam) और लास्ट में होता है इंटरव्यू (Interview).
कैसे होता है आईएएस अधिकारी का चयन
1. अब Preliminary Exam एग्जाम क्लियर करे
यूपीएससी एग्जाम में अप्लाई करने के बाद अब आपको सबसे पहला एग्जाम क्लियर करना होगा जिसका नाम है The preliminary exam, इसमें दो पेपर होते है और दोनों ही ऑब्जेक्टिव वाले सवाल होते है यानि की चार आप्शन वाले तो दोनों पेपर 200 – 200 के होंगे तो नेक्स्ट राउंड में जाने के लिए आपको इस एग्जाम को क्लियर करना होगा जो की बेहद जरुरी है आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने के लिए.
2. अब Main Exam क्लियर करे
जैसे ही आप पहले एग्जाम को क्लियर करलेते है इसके बाद अब आपको मेन एग्जाम क्लियर करना होगा जो की बहोत मुस्किल होता है इसमें आपको टोटल 9 पेपर देने होंगे जिसमे आपको रिटेन (Written Exam) के साथ साथ इंटरव्यू भी देना होता है ये थोडा मुस्किल होता है तो इस एग्जाम को बहोत लोग क्लियर नहीं कर पाते तो अगर आपको आईपीएस ऑफिसर बनना है तो आपको अच्छे से और एग्जाम में टॉप मार्क्स लाने होगे तो आपको आईएएस एग्जाम क्लियर करने के लिए धयान से पढना होगा|
3. अब इंटरव्यू राउंड क्लियर करे
जैसे ही आपके दोनों राउंड क्लियर हो जाएँ उसके बाद अब आपको पर्सनल इंटरव्यू (Personal interview) के लिए बुलाया जाता है जो की करीब 45 मिनट का होता है| आपको इंटरव्यू क्लियर करना होगा यहाँ पर कई इंटरव्यू लेने वाले पैनल होते है जो आपसे काफी मुस्किल और ट्रिकी सवाल पूछते है| तो आपको इसके लिए तैयार रहना होगा और आपको इस राउंड को भी क्लियर करना होगा तभी आप एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बन पाएंगे|
तो इस तरह आप एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बन जायेंगे लेकिन याद रहे ये इतना आसान नहीं है इसके लिए आपको हो सकता है अलग से टयूसन लेना होगा या अगर आप सेल्फ स्टडी करके एग्जाम पास करना चाहते है तो कर सकते है याद रहे ये एग्जाम इंडिया का सबसे मुस्किल एग्जाम माना जाता है अगर आप वाकई में आईएएस एग्जाम क्लियर करना चाहते है तो ध्यान लगा कर पढ़े|
आईएएस अधिकारी की सैलरी (Ias Ki Sallery)
एक आईएएस अधिकारी की सैलरी 7 वें वेतन आयोग के अनुसार 54000 से 1,50,000 तक होती हैं। जैसे – जैसे इनका प्रमोशन होता हैं वैसे – वैसे सैलरी भी बढ़ती रहती है।
आईएएस अधिकारी के वेतन की बात करें तो ये विभिन्न संरचनाओं के आधार पर होता है, जैसे कि जूनियर स्केल, सीनियर स्केल, सुपर टाइम स्केल, वेतनमानों में अलग-अलग वेतन बैंड होते हैं। आईएएस अधिकारी भी एचआरए (मूल या आधिकारिक आवास का 40 प्रतिशत) के हकदार होता है। साथ ही उन्हें डीए, टीए भी मिलता है। इसमें कैबिनेट सेकेट्री, अपेक्स, सुपर टाइम स्केल के आधार पर सैलरी बढ़ती जाती है।