Adah Sharma viral video: अदा शर्मा ने समंदर किनारे साड़ी में दिखाए सुपर स्टंट, देख कर उड़ जाएंगे होश, वीडियो वायरल

Adah Sharma viral video:सोमवार को अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखने के बाद सब हैरान हो गए हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर वीडियो को तबड़तोड़ लाइक्स मिल रहे हैं.;

Update: 2021-01-12 19:35 GMT

Adah Sharma viral video: अदा शर्मा ने समंदर किनारे साड़ी में दिखाए सुपर स्टंट, देख कर उड़ जाएंगे होश, वीडियो वायरल

Adah Sharma viral video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा एक बार फिर अपने अलग अंदाज के चलते सुर्खियों में आ गई हैं. हालांकि, अदा शर्मा हमेशा ही अपनी फिटनेस और ग्लैमरस लुक की वजह से सभी को हैरान करती रहती हैं, ऐसा ही कुछ इस बार देखने को मिला है. दरअसल, सोमवार को अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखने के बाद सब हैरान हो गए हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर वीडियो को तबड़तोड़ लाइक्स मिल रहे हैं.


बता दें कि इस वीडियो में अदा शर्मा समंदर किनारे एक बीच पर नजर आ रही हैं. उन्होंने लाइट पिंक प्रिंटिड साड़ी पहनी हुई है और इसी अंदाज में उन्होंने कार्टवील स्टंट करते हुए ये वीडियो बनाया है. अदा ने अपने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए साथ में लिखा है कि "क्या आपने देखा मैंने क्या किया, आप क्या सोच रहे हैं, वेल डन बोल दो!" अदा का यह कैप्शन फैंस को काफी आर्कषित कर रहा है. अब तक इस वीडियो को लगभग 3 लाख लोगों ने लाइक किया है.

Full View

अदा शर्मा ने साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म '1920' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसके बाद एक्ट्रेस एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हुई एक वेब सीरीज पति, पत्नी और पंगा, कमांडो-2, कमांडो-3 और हंसी तो फंसी जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. अदा शर्मा को आखिरी बार सोल साथी नाम की शॉर्ट फिल्म में देखा गया था. वहीं अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर आए दिन अपने नए- नए लुक्स से तहलका मचाती रहती है. साथ ही वो अक्सर अपनी एक्सरसाइज और डांस करते हुए फोटोज और वीडियोज भी फैंस के साथ सांझा करती रहती हैं. बता दें कि एक्ट्रेस को भी सोशल मीडिया पर हजारों लोग फॉलो करते हैं.

Full View

Full View

Full View
Tags:    

Similar News