Breaking News: Rishi Kapoor के भाई Rajiv Kapoor का निधन, 'राम तेरी गंगा मैली' से मिली थी पहचान
राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उनके भाई रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) उन्हें चेंबूर स्थित इनलेक अस्पताल ले गए थे;
नई दिल्ली: बॉलीवुड के कपूर परिवार पर एक बार फिर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे शोमैन राज कपूर के बेटे और एक्टर, प्रोड्यूसर राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का निधन हो गया है. राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) तीनों भाईयों में सबसे छोटे थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उनके भाई रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) उन्हें चेंबूर स्थित इनलेक अस्पताल ले गए थे. जहां 58 वर्ष की आयु में राजीव कपूर ने अंतिम सांस ली. दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने भाई की मृत्यु की पुष्टि करते हुए कहा, 'मैंने अपने सबसे छोटे भाई राजीव को खो दिया.'
25 अगस्त 1962 को मुंबई में जन्में राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'एक जान हैं हम' से की थी. राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) ने फिल्म राम तेरी गंगा मैली फिल्म में भी रोल निभाया था. राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) को पहचान फिल्म राम तेरी गंगा मैली से ही मिली थी. शौमैन राज कपूर के पांच बच्चों में से एक राजीव कपूर को फिल्मों में ज्यादा सफलता नहीं मिली.
Mujhe abhi pata chala ki Raj Kapoor sahab ke chote bete, guni abhineta Rajiv Kapoor ka aaj swargwas hua. Sunke mujhe bahut dukh hua.Ishwar unki aatma ko shanti pradan kare yehi meri prarthana.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) February 9, 2021
कहा जाता है कि सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के साथ राज कपूर के रिश्ते कुछ खास नहीं रहे. आगे जाकर राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) को राज कपूर ने एक असिस्टेंट के तौर पर रखा. राज कपूर (Raj Kapoor) उनसे यूनिट का वह सारा काम कराते जो एक स्पॉटब्वॉय और असिस्टेंट करता था. 'राम तेरी गंगा मैली' के बाद राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) 'लवर ब्वॉय', 'शुक्रिया', 'हम तो चले परदेस' जैसी फिल्मों में दिखे तो पर उनकी फिल्में चली नहीं. कहा जाता है कि राजीव कपूर (Rajiv Kapoor), अपने पिता से इतने नाराज थे कि उनके निधन के बाद अंतिम संस्कार तक में नहीं गए. करियर में असफल होने के बाद राजीव कपूर ने फिल्में डायरेक्ट करना शुरू कर दिया था. राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) ने आरती सब्बरवाल से साल 2001 में शादी रचाई थी. लेकिन दोनों का यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और वे अपनी शादी के दो साल बाद ही एक दूसरे से अलग हो गए थे.