देश में 9 लाख मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर, 1.7 लाख मरीजों को लगा है वेंटिलेटर, 4,88,861 मरीज ICU में भर्ती: हर्षवर्धन

मंत्री समूह की 25वीं बैठक में बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, भारत में अब तक केवल 16 करोड़ 65 लाख 49 हजार 583 लोगों को लगी वैक्सीन, कोरोना टेस्टिंग की क्षमता रोजाना 25 लाख, आक्सीजन उत्पादन क्षमता में रोजना 9400 मीट्रिक टन से ज्यादा की बढ़ोतरी;

Update: 2021-05-08 17:03 GMT

दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के हाल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस वक्त 9 लाख से ज्यादा मरीजों की सांसें आक्सीजन सिलेंडर की बदौलत चल रही हैं। वहीं कोविड-19 पीड़ित 4,88,861 मरीज विभिन्न अस्पतालों के ICU में भर्ती हैं। कोरोना संक्रमित 1,70,841 मरीज वेंटिलेंटर सपोर्ट पर हैं, जिसे कि डॉक्टर जान जाने से पहले का आखिरी उपाय मानते हैं। कोविड-19 के 4,88,861 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

यह जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने मंत्री समूह की 25वीं बैठक में दी है। वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए डाक्टर हर्षवर्धन ने देशभर के अस्पतालों का हाल बताया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में आक्सीजन की घरेलू उत्पादन में क्षमता में रोजना 9400 मीट्रिक टन से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई है।

उन्होंने कहा कि बीते 7 दिनों से देश के 180 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमण का मामला नहीं मिला है। वहीं देश के 18 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, 54 जिलों में 21 दिनों में और 32 जिलों में पिछले 28 दिनों में कोरोना का कोई नया केस दर्ज नहीं हुआ है। देशभर में कोरोना के 1.34 फीसदी मरीज ICU में भर्ती हैं, जबकि 0.39 फीसदी मरीजों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

देश में कोरोना टीकाकरण की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना टीके की कुल 17,49,57,770 खुराक राज्यों को भेजी जा चुकी है। इन टीकों में से अब तक 16 करोड़ 65 लाख 49 हजार 583 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। वहीं कोरोना वैक्सीन की 84,08,187 डोज अभी भी राज्यों के पास उपलब्ध हैं। कुल 53 लाख 25 हजार डोज की सप्लाई की जानी है। उन्होंने कहा कि ये डोज जल्द ही राज्यों को पहुंचा दी जाएगी। वहीं केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में कोरोना टेस्टिंग की क्षमता रोजाना 25 लाख नमूनों तक गई है।

देश में कोरोना से मरने वालों का आंकडा 2 लाख 38 हजार 270 हो गई है। जिनमें से एक दिन में सबसे ज्यादा रिकार्ड 4,187 मरीजों की मौत हुई थी। कोरोना के 4 लाख 01 हजार 078 नये मरीजों के मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 18 लाख 92 हजार 676 हो गई है।

Tags:    

Similar News