BJP पार्षद गिरफ्तार, घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप
महाराष्ट्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में बीजेपी पार्षद को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बात की जानकारी राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दी है.
मुंबईः महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता को महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. बीजेपी नेता की गिरफ्तारी को लेकर राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी के मुरबाड से नगरसेवक नितिन तेलवने एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. नगरसेवक नितिन तेलवने के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने बताया, ''ठाणे जिले के मुरबाड से बीजेपी नगरसेवक नितिन तेलवाना ने कल रात करीब 12.40 बजे महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने की कोशिश की. इस मामले में उन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ आईपीसी धारा 452, 354, 354, 506-A, और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.''