BJP नेता Kailash Gurjar ने महिला के साथ सरेआम किया अश्लील डांस, देखें पूरा VIDEO
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स किसी समारोह में एक प्रोफेशनल डांसर के साथ अश्लील हरकतें करते हुए नजर आ रहा हैं. यह वीडियो राजस्थान के एक बीजेपी नेता का है.;
जनशक्ति: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स किसी समारोह में एक प्रोफेशनल डांसर के साथ अश्लील हरकतें करते हुए नजर आ रहा हैं. यह वीडियो राजस्थान के एक बीजेपी नेता का है. दरअसल यह वीडियो चित्तौड़गढ़ जिले के मांगरोल क्षेत्र में एक विवाह समारोह का बताया जा रहा जहां कैलाश गुर्जर एक महिला के साथ अश्लील डांस करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो 23 जनवरी का बताया जा रहा लेकिन सोशल मीडिया पर अब यह तेजी से वायरल हो रहा है.
चितौड़ राजस्थान
— jitesh jethanandani (@jethanandani14) January 26, 2021
छोटीसादडी के भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कैलाश गुर्जर का वीडियो हो रहा है वायरल,
पार्टी करती है चाल,चरित्र चेहरे की बात,
पर नेताजी उड़ा रहे हैं उसकी जमकर धज्जियां
वायरल वीडियो के बाद क्या बोले नेताजी सुनिये@ashokgehlot51 @DrSatishPoonia pic.twitter.com/OwN218rGGE
इस मामले में कैलाश गुर्जर ने सफाई देते हुए कहा कि वे अपने परिवार में विवाह समारोह में भाग लेने गए थे जहां किसी ने राजनीतिक द्वेषवश ये वीडियो छवि खराब करने के लिए वायरल कर दिया.