बड़ी खबर: कोकीन के साथ पकड़ी गई BJP नेता पामेला गोस्वामी, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
बंगाल की बीजेपी ईकाई की युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी (Pamela Goswami) और उनके साथ प्रबीर कुमार दे (Prabir Kumar Dey) को पुलिस ने मादक पदार्थ कोकीन के साथ गिरफ्तार कर लिया. न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने उन्हें दोपहर को गिरफ्तार किया. पामेला गोस्वामी राज्य युवा मोर्चा की सचिव हैं तथा हुगली जिला बीजेपी की सचिव हैं.;
बंगाल की बीजेपी ईकाई की युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी (Pamela Goswami) और उनके साथ प्रबीर कुमार दे (Prabir Kumar Dey) को पुलिस ने मादक पदार्थ कोकीन के साथ गिरफ्तार कर लिया. न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने उन्हें दोपहर को गिरफ्तार किया. पामेला गोस्वामी राज्य युवा मोर्चा की सचिव हैं तथा हुगली जिला बीजेपी की सचिव हैं.
पुलिस का कहना है कि पामेला गोस्वामी और प्रबीर दे के बीच लंबे समय से दोस्ती है और पुलिस को काफी समय से संदेह था कि पामेला गोस्वामी नशा के कारोबार से जुड़ी हुई हैं. पुलिस उन पर निगाह रखी हुई थी. न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने महिला पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचीं और उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार के समय पामेला गोस्वामी के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी थे.
पुलिस ने गाड़ी से जब्त किया कोकीन
पुलिस का कहना है कि न्यू अलीपुर इलाके से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. वे लोग एक गाड़ी से आए थे. पुलिस गाड़ी की तलाशी करने लगे. उस समय पामेला गोस्वामी के बैग से 100 ग्राम पदार्थ जब्त किया गया. नशीले पदार्थ की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपए की है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस कल अदालत में पेश करेगी और उसके बाद अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी. यह जानने की कोशिश करेगी कि इससे और कौन-कौन लोग जुड़े हैं.