BJP का कारनामा, विज्ञापन में लगा दी आंदोलन कर रहे किसान की फोटो, लीगल नोटिस भेजेगा सिंघू बॉर्डर में बैठा ये किसान

दरअसल, भाजपा पंजाब में जो कृषि कानूनों पर विज्ञापन चला रही है उसमें पंजाब के किसान हरप्रीत की फोटो का प्रयोग किया गया है, जबकि हरप्रीत आंदोलनकारी किसानों के साथ कानूनों के विरोध-प्रदर्शन में शामिल है.;

Update: 2020-12-22 12:30 GMT

BJP का कारनामा, विज्ञापन में लगा दी आंदोलन कर रहे किसान की फोटो, लीगल नोटिस भेजेगा सिंघू बॉर्डर में बैठा ये किसान

जनशक्ति: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों (Farm Laws) का देश भर के किसान विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार इन कानूनों को लगातार किसानों के लिए फायदे वाले कानून बता रही है. सरकार और बीजेपी विज्ञापन के जरिए भी कृषि कानूनों के फायदे गिना रही है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब में जो कृषि कानूनों पर विज्ञापन चला रही है उस पर अब वह घिरती नजर आ रही है. बीजेपी के इस ऐड पर प्रयोग किए गए फोटो को लेकर अब सवाल खड़े हो गए हैं.

दरअसल, भाजपा पंजाब में जो कृषि कानूनों पर विज्ञापन चला रही है उसमें पंजाब के किसान हरप्रीत की फोटो का प्रयोग किया गया है, जबकि हरप्रीत आंदोलनकारी किसानों के साथ कानूनों के विरोध-प्रदर्शन में शामिल है.

बीजेपी ने जिस शख्स की ऐड में फोटो लगाई है वह 26 नवंबर यानी कि पिछले 2 हफ्तों से दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर नए कृषि कानून के खिलाफ घरने पर बैठे हैं. ऐसे में अब हरप्रीत का आरोप है कि बीजेपी ने गैरकानूनी तरीके से उनकी तस्वीर इस्तेमाल की है. हरप्रीत पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले हैं. पेशे से किसान हैं और एक्टर भी हैं.


BJP को लीगल नोटिस भेजने की तैयारी में हरप्रीत

भाजपा द्वारा विज्ञापन में लगाई गई फोटो पर हरप्रीत का कहना है कि ये तस्वीर उन्होंने 6-7 साल पहले सोशल मीडिया पर डाली थी. उन्हें कल शाम एक दोस्त ने वॉट्सऐप कर बताया कि विज्ञापन में उनकी तस्वीर लगी है, जबकि तस्वीर लगाने के पहले उनकी इजाज़त नहीं ली गई. अब उन्हें लोग फोन कर बीजेपी का पोस्टर बॉय बता रहे हैं. हालांकि, हरप्रीत साफ कह रहे हैं कि वे बीजेपी के नहीं बल्कि किसानों के पोस्टर बॉय हैं.

BJP ने MSP पर किसानों की शंकाओं को दूर करने कि लिए जारी किया है ऐड

जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय हरप्रीत पिछले दो हफ्तों से सिंघू बॉर्डर पर बैठे हैं. उन्होंने बीजेपी के विज्ञापन और अपनी ओरिजिनल तस्वीर के साथ बीजेपी को लीगल नोटिस भेजने का फैसला किया है. दरअसल, बीजेपी ने जिस ऐड में किसान हरप्रीत की फोटो का इस्तेमाल किया है उसमें पार्टी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर को लेकर उत्पन्न हुए शंकाओं को दूर करने की कोशिश की गई है. यह ऐड बीजेपी की पंजाब यूनिट ने सोमवार को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था. फसल खरीद पर डेटा दे रहे इस ऐड के एक कोने में एक पंजाबी किसान को हल लेकर खड़ा हुआ दिखाया गया है. इस फोटो में हरप्रीत सिंह हैं.

किसान और एक्टर हरप्रीत सिंह के अनुसार, वे 26 नवंबर से ही किसान कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसानों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि सरकार और किसान संगठनों के बीच पांच दौर की बातचीत के बाद भी सहमति नहीं बनी है. हालांकि, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को एक बार फिर कहा कि सरकार किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार है. कृषि मंत्री ने कहा, अगली बातचीत की तारीख किसान खुद तय करें, लेकिन केंद्र के इस प्रस्ताव पर किसान अभी तक तैयार नहीं हुए है. किसान संगठनों के बीच इस पर विचार किया जा रहा है.

Tags:    

Similar News