महाराष्ट्र MLC चुनाव में BJP की करारी हार, नागपुर समेत 6 में से 5 सीटों पर हार का सामना

महाराष्ट्र विधान परिषद की 6 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी को सिर्फ एक सीट मिली, पूर्व सीएम फडणवीस बोले, महाविकास अघाड़ी की ताकत को आंकने में हुई चूक;

Update: 2020-12-04 14:04 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद की 6 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इन 6 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी सिर्फ 1 सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। बाकी 5 सीटों पर शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस के महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने जीत दर्ज की है। एक साल के अंदर के बीजेपी के लिए राज्य में यह दूसरा बड़ा झटका है। पिछले साल नवंबर महीने में बीजेपी के हाथों से महाराष्ट्र की सत्ता भी फिसल गई थी।

चुनाव में हार को स्वीकारते हुए नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमसे महाविकास अघाड़ी, यानी कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की ताकत को आंकने में चूक हुई है। पूर्व सीएम ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव के परिणाम हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे। हम ज्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे थे जबकि सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली है। हमसे महाविकास आघाड़ी की साझा ताकत को आंकने में गलती हुई है।'


नागपुर का गढ़ भी नहीं बचा पाई बीजेपी

हैरान करने वाली बात यह है कि नागपुर जैसे मज़बूत गढ़ में भी बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। नागपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी की हार को बड़ी विफलता माना जा रहा है। नागपुर में ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का मुख्यालय है और इस सीट पर बीजेपी का पिछले 50 वर्षों से ज्यादा समय से कब्जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पिता गंगाधर राव फडणवीस इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

अघाड़ी की जीत हमारी एकता का प्रतीक : NCP

राज्य की 6 में से 5 विधान परिषद सीटों पर जीत के बाद महाविकास अघाड़ी में जश्न का महौल है। एनसीपी ने इस जीत को अघाड़ी की एकता का प्रतीक बताया है। प्रदेश के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने मीडिया से कहा, 'विधानपरिषद चुनाव में अघाड़ी की जीत गठबंधन पार्टियों के बीच एकता का सबूत है।' वहीं इस जीत पर उद्धव सरकार में मंत्री व एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, 'चुनाव परिणाम पिछले एक साल में महाविकास आघाड़ी के विकास कार्यों पर मुहर की तरह हैं। बीजेपी को सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए। विधानपरिषद चुनाव के बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन का उनका दावा खोखला साबित हुआ है।'

Tags:    

Similar News