Budget 2021 : राहुल बोले- मोदी सरकार अपने उद्योगपति दोस्तों को सौंपना चाहती है देश की संपत्ति

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट 2021-22 को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया।

Update: 2021-02-01 11:18 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट 2021-22 को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार अपने चंद उद्योगपति दोस्तों को भारत की संपत्ति सौंपना चाहती है।

उधर, कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश होने से पहले सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए सोच और क्रियान्वयन की गतिहीनता'' से बाहर निकलकर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने और सार्थक परिणाम देने की चुनौती है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'क्या 'अधिकतम नारा, न्यूनतम काम' वाली सरकार बजट -2021 को लेकर भारत की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी?''

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, च्च्वित्त मंत्री के लिए 'सोच और क्रियान्वयन की गतिहीनता' से बाहर निकलकर लोगों को सार्थक परिणाम देने की चुनौती है। ' उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री सोमवार को अगले वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करेंगी । कोरोना महामारी के बाद यह पहला बजट होगा । 

Tags:    

Similar News