अर्नब गोस्वामी चैट विवाद: Arnab Goswami पर शिकंजा कसने की तैयारी में कांग्रेस, संसद में उठाएगी मुद्दा, कहा- देश से की ग़द्दारी

पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने अर्नब के चैट को बताया राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़, कहा- जवाब दें प्रधानमंत्री मोदी, कैसे लीक हुईं गोपनीय बातें, अर्णव ने कहा वो पार्टी पर चलाएँगे झूठ बोलने का मुक़दमा;

Update: 2021-01-21 11:49 GMT

अर्नब गोस्वामी चैट विवाद: Arnab Goswami पर शिकंजा कसने की तैयारी में कांग्रेस, संसद में उठाएगी मुद्दा, कहा- देश से की ग़द्दारी

नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी चैनल के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी व बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दास गुप्ता के वाट्सअप चैट लीक पर कांग्रेस लगातार हमलावर है। पार्टी नेताओं ने ऐलान किया है कि 29 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र के दौरान कांग्रेस इस मुद्दे को संसद में जोरशोर से उठाएगी। कांग्रेस ने अर्नब के चैट्स को राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ बताया है। जब से अर्णब के वाट्स अप चैट्स लीक हुए हैं, तभी से सोशल मीडिया पर उसे लेकर जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। गुरूवार को भी ट्विटर पर लगातार #ArrestTraitorArnab हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।

देश के मूड को देखते हुए कांग्रेस ने और आक्रामक तेवर अपनाया है। पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने प्रधानमंत्री मोदी से इस मामले पर जवाब मांगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एके एंटनी, सुशील कुमार शिंदे, गुलाम नबी आजाद और सलमान खुर्शीद ने मामले पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसे अभियान की जानकारी सरकार में शीर्ष पदों पर बैठे कुछ लोगों को होती है और ऐसे में इसका पता लगना चाहिए कि यह संवेदनशील जानकारी कैसे लीक हुई।

पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह वॉट्सऐप चैट पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। हर देशभक्त भारतीय इसे देखकर स्तब्ध है क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय है। यह हमारे सशस्त्र बलों खासकर वायु सेना के जवानों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। देश के आम लोगों और राजनीतिक दलों के बीच कई मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय आता है तो फिर पूरा देश एक होता है।'

एंटनी ने आगे कहा, 'ये लोग ऐसी बातें जानने के लिए ऑथराइज़्ड नहीं हैं। आखिर एक पत्रकार को एयरस्ट्राइक के बारे में जानकारी पहले से कैसे हो सकती है। सेना की ओर से ये जानकारियां लीक होना असंभव है। सेना के टॉप अधिकारियों के अलावा सरकार के चार-पांच लोगों के पास ही इस तरह की गुप्त सूचनाएं होती हैं। पूरे मीडिया को नहीं लेकिन एक खास पत्रकार को इस तरह की बातें कैसे पता चली। हम संसद में भी इस बात का जवाब मांगेंगे। सरकार जांच करे कि यह बात बाहर किसने किया।'

संसद सत्र में अर्नब के मुद्दे को उठाने के कांग्रेस द्वारा किए ऐलान के बावजूद बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व चुप्पी साधे हुए है। यहां तक कि सूचना प्रसारण मंत्री की तौहीन करते हुए (लीक्ड चैट्स का हिस्सा) की गई बातों पर भी बीजेपी मौन है। इस बीच अर्णब ने ट्विटर पर एक फरमान जरूर डाला है, जिसमें राहुल गांधी को ललकारते हुए साक्षात्कार देने की चुनौती दी गई है। यही नहीं, अर्णब ने तो पूरी कांग्रेस पर झूठ बोलने को कोर्ट में चुनौती देने की बात भी कही है।

गौरतलब है की टेलिविजन रेटिंग्स हेरफेर मामले में मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी और पार्थो दास गुप्ता के वॉट्सऐप चैट्स को शामिल किया है। इन चैट्स में कई तरह की गंभीर बातें खुलकर सामने आई हैं जो अर्नब के काले करतूतों को उजागर करती हैं। चैट्स से इस बात का अंदाजा लगता है कि पीएमओ और केंद्र के बड़े मंत्रियों तक पहुंच होने का अर्नब किस तरह नाजायज फायदा उठाते रहे हैं। इतना ही नहीं देश में हुए आतंकी हमले के बाद हुए गुप्ता से अर्नब की चैट यह दर्शाते हैं कि सेना की शहादत में किस तरह से वे अपना फायदा ढूंढकर जश्न मना रहे थे। 

Tags:    

Similar News