Coronavirus Updates: भारत में कोरोना के मामलों में उछाल, 24 घंटे में सामने आए 59 हजार से ज्यादा केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने कहा कि बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 59,118 नये केस दर्ज किए गए हैं और 257 लोगों की मौत हुई है।
Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) बेकाबू होता जा रहा है। हर रोज देश (India) में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पांच महीने (5 Month) से अधिक समय में आज देश में कोरोना वायरस के 60 हजार के करीब मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने कहा कि बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 59,118 नये केस दर्ज किए गए हैं और 257 लोगों की मौत हुई है। जबकि एक दिन 32,987 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है।
इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1,18,46,652 हो गई है और 1,12,64,637 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। वहीं देश में कोरोना एक्टिव मामलों (Corona Active Cases) की संख्या 4,21,066 है, जिनका इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहे हैं। साथ ही आपको बता दें कि पूरे भारत में अबतक कोरोना वायरस की वजह से 1,60,949 लोगों की मौत हो गई है। वहीं देश में अबतक 5,55,04,440 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
India reports 59,118 new COVID19 cases, 32,987 recoveries, and 257 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health MinistryTotal cases: 1,18,46,652Total recoveries: 1,12,64,637Active cases: 4,21,066Death toll: 1,60,949Total vaccination: 5,55,04,440 pic.twitter.com/GEzQNlbjLb— ANI (@ANI) March 26, 2021
होली पर इन राज्यों में पाबंदी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 29 मार्च दिन सोमवार को देश में होली का पर्व (Holi Festival) मनाया जाएगा। लेकिन होली से पहले कोरोना वायरस का कहर और अधिक बढ़ गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में होली और शब-ए-बारात (Shab-e-Baaraat) के सार्वजनिक समारोहों पर पाबंदी लगा दी गई है। जिसमें महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात (Gujarat), हरियाणा (Haryana), ओडिशा (Odisha), दिल्ली (Delhi) और चंडीगढ़ (Chandigarh) शामिल हैं।
महाराष्ट्र में बीते 5 दिनों में कोरोना केस
- 25 मार्च- 35,952 नए कोरोना केस
- 24 मार्च- 31,855 नए कोरोना केस
- 23 मार्च- 28,699 नए कोरोना केस
- *22 मार्च- 24,645 नए कोरोना केस
- 21 मार्च- 30,535 नए कोरोना केस