कोरोना में मदद करने वाले श्रीनिवास से दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ, कांग्रेस भड़की
दिल्ली पुलिस ने कोरोना राहत सामग्री को लेकर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास से पूछताछ की है। जिस पर कांग्रेस भडक़ गई है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। वहीं राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इशारों में सरकार पर तंज कसा।;
दिल्ली पुलिस ने कोरोना राहत सामग्री को लेकर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास से पूछताछ की है। जिस पर कांग्रेस भडक़ गई है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। वहीं राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इशारों में सरकार पर तंज कसा।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि शाह और मोदी जी के शासन में पुलिस का दुरुपयोग हो रहा है। आज रेड राज का बोलबाला है और सरकार कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले को मोदी सरकार निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में व्यक्ति ठोकर खा रहा है, देश त्राहि त्राहि कर रहा है और सरकार ने श्रीनिवास के घर पर छापा मारकर सभी हदें पार कर दी हैं जो शर्मनाक है।
रणदीप सुरजेवाल ने कहा कि यूथ कांग्रेस कोरोन में मदद कर रही है, तब छापा मारा जा रहा है। माफ कीजिये पिशाच की भांति ये सरकार मदद करने वालो को निशाना बना रही है। सरकार बौखला गई है और झूठ बोल रही है। सुरजेवाला ने कहा कि जब चोरी पकड़ी गई तो झूठे बहाने बना रहे हैं। क्या नड्डा की पड़ताल हुई, तेजस्वी सूर्या की पड़ताल हुई, मदद करने वालों को शिकार बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्या पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय, आरएसएस मुख्यालय पर छापा मारा। अब वे कह रहे हैं कि हम गैर कांग्रेसियों से भी पूछताछ कर रहे हैं।
वहीं, इसको लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बचाने वाला हमेशा मारने वाले से बड़ा होता है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर हैशटैग आई स्टैंड विथ आईवाईसी लिखा. यानी मैं इंडियन यूथ कांग्रेस के साथ खड़ा हूं। दिल्ली पुलिस की पूछताछ पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा, "वे यह जानना चाहते थे कि हम लोगों की मदद कैसे कर रहे हैं. हमने उनके सभी सवालों के जवाब दिए।" वहीं अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, "उनका जो फर्ज है वो अहल-ए-सियासत जाने, हमारा काम मोहब्बत है, जहां तक पहुंचे।"
श्रीनिवास ने बताया, ''पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुझे फोन किया और दिन में करीब पौने बारह बजे मेरे कार्यालय पहुंची। उन्होंने मुझसे पूछताछ की कि आप ये सब कैसे कर रहे हैं।'' हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद पूछताछ की गयी।