बिहार: भीम आर्मी के युवा नेता की सरेआम हत्या, ज़बरदस्त तनाव
बिहार के मुजफ्फरपुर में मामूली झगडे में एक युवा भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रंजीत पासवान की चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रंजीत की मौत के बाद उसके साथियों ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया। फिलहाल दो पक्षों में जबरदस्त तनाव है लेकिन आरोपी को गांव वालों की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बिहार के मुजफ्फरपुर में मामूली झगडे में एक युवा भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रंजीत पासवान की चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रंजीत की मौत के बाद उसके साथियों ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया। फिलहाल दो पक्षों में जबरदस्त तनाव है लेकिन आरोपी को गांव वालों की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
क्यों हुआ विवाद ?
बताया जा रहा है कि बुधवार शाम घर के बाहर जमावड़ा लगाकर मोबाइल पर वी़डियो देखने को लेकर रंजीत पासवान के छोटे भाई और पड़ोस में रहने वाले शाहबाज अंसारी उर्फ रिंकू के बीच में झगड़ा हुआ था। रात में ये झगड़ा और बढ़ गया और आरोप है कि बीच बचाव करने आए रंजीत पासवान को शाहबाज ने चाकू मार दिया। रंजीत के पेट और जांघ पर गंभीर वार किए गए जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
भीम आर्मी मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष रोनिजित जॉन भाई को घेरकर कल शाम उनकी हत्या कर दी गई। आप बहुजन आंदोलन के मजबूत सिपाही थे।
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) January 14, 2021
मुख्य हत्यारा शहवाज अंसारी के साथ अन्य सभी दरिंदों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित हो। इन्हें उनके किए की सजा जरूर मिले। @NitishKumar pic.twitter.com/rMUL9DGhTT
इस पूरे मामले पर भीम आर्मी की ओर से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। आज़ाद समाज पार्टी के प्रवक्ता सूरज कुमार बौद्ध ने ट्विटर पर लिखा 'भीम आर्मी मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष रोनिजित जॉन भाई को घेरकर कल शाम उनकी हत्या कर दी गई। आप बहुजन आंदोलन के मजबूत सिपाही थे। मुख्य हत्यारा शहवाज अंसारी के साथ अन्य सभी दरिंदों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित हो। इन्हें उनके किए की सजा जरूर मिले।'