Indian Railways:कोरोना की वजह से अब 52 जोड़ी ट्रेनें रद्द, इतनी राजधानी-शताब्दी स्पेशल गाड़ियां भी शामिल
रेलवे ने 52 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया उत्तर रेलवे की ओर से जो रद्द ट्रेनों की लिस्ट बताई गई हैं, उनमें 28 जोड़ी ट्रेनों को अगली सूचना तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। यही नहीं मध्य रेलवे ने भी यात्रियों की कमी के मद्देनजर 10 मई से लेकर 30 जून के बीच 24 जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।;
नई दिल्ली, 6 मई: कोरोना के विकराल रूप ने देश में ट्रेनों की आवाजाही पर भी बहुत बुरा असर डाला है। भारतीय रेलवे ने गुरुवार को ट्रेनों में यात्रियों की घटती संख्या के मद्देनजर 50 से ज्यादा जोड़ी ट्रेनें रद्द करने का ऐलान किया है। इनमें से 28 जोड़ी ट्रेनें उत्तर रेलवे और 24 जोड़ी ट्रेनें मध्य रेलवे की कैंसिल हुई हैं। सबसे बड़ी बात ये है रद्द ट्रेनों में राजधानी, शताब्दी और दुरंतो स्पेशल जैसी ट्रेनों की भी लंबी लिस्ट है। कई ट्रेनों का संचालन अगले आदेश तक तो कुछ का 30 जून तक रद्द किया गया है। पिछले काफी समय से रेलवे यात्रियों की कम संख्या और कई बार स्टाफ की कमी के चलते भी ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान कर चुका है।
रेलवे ने 52 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया
उत्तर रेलवे की ओर से जो रद्द ट्रेनों की लिस्ट बताई गई हैं, उनमें 28 जोड़ी ट्रेनों को अगली सूचना तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। यही नहीं मध्य रेलवे ने भी यात्रियों की कमी के मद्देनजर 10 मई से लेकर 30 जून के बीच 24 जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। रेलवे के मुताबिक ये ट्रेनें मौजूदा स्थिति को देखते हुए रद्द की जा रही हैं। बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद केंद्र सरकार अभी तक पिछले साल की तरह देशव्यापी लॉकडाउन से बचने की कोशिश कर रही है, लेकिन कई राज्यों ने सामान्य या पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है, जिससे यात्रियों की आवाजही पर असर पड़ा है। हालांकि, रेलवे के मुताबिक सामान्य समय में भी ट्रेनों को रद्द किया जाता है और इसलिए कोविड को इसकी मुख्य वजह नहीं माना जाना चाहिए।
70 फीसदी ट्रेनों को संचालन शुरू हो गया था
भारतीय रेलवे ने जिन 52 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया है, उनमें से कई होलीडे स्पेशल ट्रेनें भी हैं। पिछले साल देशव्यापी संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा से पहले रेलवे ने अपनी सेवा पूरी तरह से रोक दी थी, जो कि नेशनल ट्रांसपोर्टर के लिए पहला अनुभव था। बाद में पिछले साल 1 मई से ट्रेन सेवाएं धीरे-धीरे पटरी पर लौटनी शुरू हुईं थी, लेकिन अबतक इसका संचालन पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाया है और हर ट्रेन स्पेशल नाम से ही चलाई जा रही हैं। हालांकि,फिर भी पिछले हफ्ते तक 70 फीसदी ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका था। लेकिन, अब वो ट्रेनें भी फिर से हालात की वजह से रद्द होनी शुरू हो गई हैं।
14 राजधानी-शताब्दी और दुरंतो स्पेशल रद्द
उत्तर रेलवे ने जिन 28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन रद्द करने का फैसला किया गया है, उनमें आधी तो सिर्फ राजधानी स्पेशल, दुरंतो स्पेशल और शताब्दी स्पेशल जैसी हाई-प्रोफाइल ट्रेनें शामिल हैं। हालांकि, जब रेल अधिकारियों से साफ पूछ लिया गया कि क्या रेलवे के बाकी जोन भी इसी तरह ट्रेनों को रद्द करने जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इसपर रेल मंत्रालय फैसला करेगा और ऐसे समय में किसी तरह की अटकरबाजियों से बचना चाहिए। इस बीच उत्तर रेलवे ने ट्रेनों को रद्द किए जाने की सूचना यात्रियों तक समय से पहुंचाने के लिए कई तरह के सूचना माध्यमों का सहारा लिया है, जिसमें विज्ञापनों के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर होने वाली घोषणाएं भी शामिल हैं। पिछले साल लॉकडाउन की घोषणा की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में हजारों प्रवासी मजदूर फंस गए थे, जिन्हें बाद में श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाकर उनके राज्यों तक भेजा गया था।