लालू की बिगड़ी तबियत तो बेटी ने खोला पिता के लिए मोर्चा, राष्ट्रपति को पत्र लिख की ये मांग
बीते कुछ दिनों से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu prasad yadav) की तबियत काफी खराब चल रही है, जिसे देखते हुए उन्हें झारखंड के रिम्स (Rims) अस्पताल से तुरंत दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि उनके फेफड़ों में पानी भरने और सांस की तकलीफ होने के बाद उन्हें दिल्ली ट्रांसफर किया गया।;
जनशक्ति: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu prasad yadav) की तबियत काफी खराब चल रही है, जिसे देखते हुए उन्हें झारखंड के रिम्स (Rims) अस्पताल से तुरंत दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि उनके फेफड़ों में पानी भरने और सांस की तकलीफ होने के बाद उन्हें दिल्ली ट्रांसफर किया गया। लालू का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से उनके बेटे और बेटियां अब उनकी रिहाई की मांग करने लगे हैं। इसी कड़ी में अब लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता के लिए मोर्चा खोल लिया है। उन्होंने पिता की रिहाई की मांग करते हैं राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे को आंदोलन बनाने की कवायद भी शुरू कर दी है।
बेटी ने लिखा पत्र
लालू की बेटी रोहिणी ने पिता की रिहाई के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है। रोहिणी ने इस बारे में अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्टकार्ड सिंबल के साथ ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि रोहिणी आचार्य ने राष्ट्रपति कें नाम लिखी चिट्ठी में लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए आजादी पत्र के नाम से लिखी चिट्ठी लिखी है। साथ ही , ट्विटर के जरिए लोगों और अपने नेताओं को जुड़ने की अपील भी की है।
देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक पत्र "आज़ादी पत्र" ग़रीबों के भगवान आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए....
इस मुहिम से जुड़े और अपने नेता के आज़ादी के लिए अपील करे.....
जिसने हमें ताक़त दिया आज वक्त उनके ताक़त बनने का...
हम और आप बड़े साहब की ताक़त है..... pic.twitter.com/Syffr1qREj— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 25, 2021
साथ ही इसमें अपील की गई है कि लालू यानी अपने नेता को चाहने वाले पटना आरजेडी ऑफिस में 3 बजे पहुंचें और राजद सुप्रीमो की रिहाई की अपील करें। रोहिणी के इस ट्वीट को उनके भाई तेजप्रताप यादव ने भी रीट्वीट किया है।
जिसने हमें ताक़त दिया आज वक्त है उनके लिए ताक़त बनने का।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 25, 2021
आइये, एक मुहिम से जुड़े और अपने नेता की आज़ादी के लिए अपील करें।
ग़रीबों के मसीहा आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी के लिए एक पत्र "आज़ादी पत्र" को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुँचाएँ।
3 बजे, प्रदेश कार्यालय,पटना#आज़ादीपत्र pic.twitter.com/DuAZtDDUEY
उन्होंने लिखा है "जिसने हमें ताक़त दिया आज वक्त है उनके लिए ताक़त बनने का। आइये, एक मुहिम से जुड़े और अपने नेता की आज़ादी के लिए अपील करें। ग़रीबों के मसीहा आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए एक पत्र "आज़ादी पत्र" को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुँचाएँ। 3 बजे, प्रदेश कार्यालय,पटना। इसी कड़ी में पटना में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई ऐसा नियम है तो लालू यादव को जेल से रिहा कर देना चाहिए ताकि उनकी जिंदगी बचाई जा सके।
लालू का हेल्थ अपडेट
वहीँ, ताजा जानकारी के अनुसार, लालू यादव का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है और उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ है। लेकिन अभी भी कंडीशन काफी गंभीर बनी हुई है। उनका इको भी कराया गया है। यहां उनका इलाज विशेषज्ञों की निगरानी में चल रहा है। उन्हें देखने के लिए एम्स निदेशक भी पहुंचे थे और उनकी सेहत को लेकर जानकारी ली थी।