भोपाल: कोरोना वायरस की वैक्सीन लगने के नौ दिन बाद मज़दूर की मौत
मृतक की पहचान दीपक मरावी के रूप में हुई, हालांकि उनकी मौत 21 दिसंबर 2020 को हो गई थी, लेकिन इसकी जानकारी बीते आठ जनवरी को मीडिया को हुई। कोवैक्सीन भारत बायोटेक और भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा बनाई गई स्वदेशी कोरोना वैक्सीन है, जिसका फाइनल ट्रायल बीते सात जनवरी को पूरा हुआ है।;
जनशक्ति: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद ही चौकाने वाली ख़बर सामने आई है। भोपाल में कोरोना वायरस का टीका 'कोवैक्सीन' लगाए जाने के बाद 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिस व्यकति की मौत हुई है उन्हें यह टीका भोपाल भोपाल के पीपुल्स हॉस्पिटल में लगाया गया था।
मृतक की पहचान दीपक मरावी के रूप में हुई, हालांकि उनकी मौत 21 दिसंबर 2020 को हो गई थी, लेकिन इसकी जानकारी बीते आठ जनवरी को मीडिया को हुई। कोवैक्सीन भारत बायोटेक और भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा बनाई गई स्वदेशी कोरोना वैक्सीन है, जिसका फाइनल ट्रायल बीते सात जनवरी को पूरा हुआ है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, दीपक भोपाल के टीला जमालपुरा स्थित सूबेदार कॉलोनी में अपने घर में मृत पाए गए थे। अगले दिन उनके शव का पोस्टमॉर्टम हुआ था और प्रारंभिक रिपोर्ट में उनके शरीर में ज़हर मिलने की पुष्टि हुई है। बीते आठ जनवरी को दीपक के 18 वर्षीय बेटे आकाश मरावी ने उनकी मौत की जानकारी दी।
भोपाल में ट्रायल वैक्सीन के बाद मौत—कोवैक्सीन के डोज़ के 9 दिन बाद मौत;भारत बायोटेक द्वारा बनाई जा रही स्वदेशी कोरोना वेक्सीन (कोवैक्सीन) का ट्रायल डोज़ लेने वाले वालंटियर दीपक मरावी की डोज़ के 9 दिन बाद मौत हो गई।शिवराज जी,पहले झूठ बोलकर ट्रायल और अब मौत..?"शवराज" pic.twitter.com/8gW8QjxREu— MP Congress (@INCMP) January 9, 2021
मरावी के बेटे आकाश ने बताया कि वह मजदूर थे और टीका परीक्षण के लिए एक स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुए थे। उन्हें 12 दिसंबर को भोपाल पीपुल्स हॉस्पिटल में पहली खुराक दी गई थी।हालांकि मौत कोवैक्सीन का टीका लगवाने से हुई या किसी अन्य कारण से, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद होगी। दीपक के शव का विसरा पुलिस को सौंप दिया गया है।
दीपक की पत्नी वैजयंती मरावी ने एनडीटीवी को बताया, 'वो इंजेक्शन लगवा कर आए, सात दिन तक ठीक थे, खाना खा रहे थे। इसके बाद उन्हें चक्कर आने लगे। मैंने उनसे कहा था कि चलते नहीं बन रहा तो आराम करो। वो खाना थोड़ा-थोड़ा खा रहे थे। 21 को उन्हें उल्टी होने लगी मुंह से झाग निकल रहा था।'
भोपाल में 21 दिसंबर को दिहाड़ी मज़दूर दीपक मरावी की मौत हुई, दीपक वैक्सीन ट्रायल के प्रतिभागी थे, ना सरकार से मदद मिली ना कहीं और से पत्नी जैसे तैसे बच्चों का पेट पाल रही हैं @ndtv @ndtvindia @anandrai177 @AnantBhan @AunindyoC @vinodkapri @drharshvardhan @narendramodi pic.twitter.com/GSpthLpmOz
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 8, 2021
उन्होंने कहा, मैंने कहा डॉक्टर के पास चलो वो जिद में रहे कहे कहीं नहीं जाऊंगा मुझे आराम करने दो, मुझसे चलते नहीं बन रहा। कोई बीमारी नहीं थी। उनकी मौत वैक्सीन से हुई है। हमें कहीं से कोई मदद नहीं मिली, कोई नहीं आया। मैंने उनसे कहा था कि वैक्सीन मत लगवाना ये खतरे का काम है। अब हमारे पास कुछ नहीं बचा।'