महाराष्ट्र: पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की इमारत में लगी आग

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की कोविड वैक्सीन का भारत में निर्माण करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की पुणे इकाई में आग की खबर है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह आग SII के टर्मिनल 1 गेट पर लगी है। खबरों के मुताबिक, फिलहाल मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं।

Update: 2021-01-21 10:22 GMT

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की कोविड वैक्सीन का भारत में निर्माण करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की पुणे इकाई में आग की खबर है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह आग SII के टर्मिनल 1 गेट पर लगी है। खबरों के मुताबिक, फिलहाल मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। टर्मिनल एक गेट के अंदर SEZ3 बिल्डिंग के चौथे और पांचवें माले तक आग पहुंच चुकी है। रिपोर्ट्स की माने तो SII के जिस हिस्से में आग लगी है वह निर्माणाधीन इमारत है। वैक्सीन और वैक्सीन उत्पादन दोनों ही पूरी तरह सुरक्षित है।

#UPDATE Maharashtra: Fire continues to rage at the fourth and fifth floors of SEZ3 building inside Terminal Gate 1 of Serum Institute of India in Pune. More details awaited. https://t.co/WF2jVeJejj

— ANI (@ANI) January 21, 2021

जानकारी के मुताबिक, आग SII के SEZ3 बिल्डिंग के चौथे और पांचवें माले तक पहुंच गई है।

बता दें कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन को भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ही बनाया है। भारत में टीकाकरण की शुरुआत के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे वाले उत्पादन केंद्र से ही कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप देशभर में भेजी गई थी।

Tags:    

Similar News