अब इंस्टाग्राम ने लिया कंगना के खिलाफ ये एक्शन, एक्ट्रेस बोलीं- यहां तो हफ्ते भर भी टिकना मुश्किल

कंगना रनौत ने कोरोना संक्रमित होने पर तपस्या करने की मुद्रा में एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा था इसे चकनाचूर कर दूंगी, इंस्टाग्राम ने डिलीट कर दिया पोस्ट

Update: 2021-05-09 11:05 GMT

मुंबई। बॉलीवुड की बड़बोली अभिनेत्री को एक के बाद एक लगातार झटके मिल रहे हैं। ट्विटर से हमेशा के लिए बाहर किए जाने के बाद इंस्टाग्राम ने भी कंगना के खिलाफ एक्शन लिया है। कंपनी ने कंगना की वह पोस्ट डिलीट कर दी है, जिसमें उन्होंने कोरोना को चकनाचूर करने की बातें लिखी थी। इंस्टाग्राम के इस एक्शन के बाद कंगना ने कहा है कि यहां तो हफ्ते भर भी टिक पाना मुश्किल लग रहा है।

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। बॉलीवुड अभिनेत्री ने लिखा, 'इंस्टाग्राम ने मेरा एक पोस्ट डिलीट कर दिया है, जिसमें मैंने कोरोना वायरस को चकनाचूर कर देने की धमकी दी थी। शायद किसी की भावनाएं आहत हो गईं। ट्विटर के बारे में तो आतंकवादियों और कम्युनिस्टों से सहानुभूति रखने के बारे में सुना था, लेकिन यहां तो कोविड फैन क्लब भी है। कमाल है। इंस्टा पर अभी दो दिन ही हुए हैं, लगता नहीं है कि यहां एक हफ्ते से ज्यादा टिक पाऊंगी।'



किस पोस्ट को किया डिलीट

दरअसल, कंगना ने कल खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी इंस्टा पोस्ट के माध्यम से दी थी। अपने बारे में लिखते हुए उन्होंने कोरोना को बेहद मामूली फ्लू करार दिया था, और लिखा था कि मैं इसे चकनाचूर कर दूंगी। अभिनेत्री ने इसके साथ ही तपस्या की मुद्रा में एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमें उनके भगवान शंकर नजर आ रहे थे। कंगना ने इसके साथ लिखा था कि, 'पिछले कुछ दिनों से मैं थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी। मेरी आंखों में हल्की जलन भी हो रही थी।'


कंगना ने आगे लिखा, 'मैं हिमाचल प्रदेश जाना चाहती थी, इसलिए कोरोना टेस्ट कराया था। आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मुझे इस बात की बिल्कुल जानकारी नहीं थी कि कोरोना मेरे शरीर के भीतर पार्टी कर रहा है। अब मुझे पता चल गया है, इसे चकनाचूर कर दूंगी। यदि आप डर गए तो यह आपको और डराएगा, आइए इसे खत्म करें। यह कुछ नहीं एक मामूली सा फ्लू है। हर हर महादेव।'

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना अपने विवादित बयानबाजी के लिए लगातार सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में ट्विटर ने कंगना का अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है। कंगना पर आरोप है कि वह पश्चिम बंगाल में बीजेपी की हार के बाद सोशल मीडिया पर झूठ और प्रोपेगैंडा फैला रही थीं। ऐसे में हेट स्पीच का हवाला देते हुए ट्विटर ने उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया। ट्विटर से भगाए जाने के बाद अब कंगना ने इंस्टाग्राम की ओर रुख किया है और यहां भी लगातार भड़काऊ टिप्पणियों की वजह से वो निशाने पर हैं। 

Tags:    

Similar News