बिहारः स्कूटी वाली लड़की ने सड़क पर मचाया बवाल, पुलिस के सामने नीतीश कुमार को खरी-खोंटी
बिहार के लॉकडाउन के दौरान एक युवती का पारा इस कदर चढ़ गया कि उसने सरेआम पुलिस वालों का जुलूस निकाल दिया। युवती ने पुलिस के जवानों और अपसरों को मीडिया के सामने खरी खोटी सुनाई। यहां तक कि उसने सीएम नीतीश कुमार को भी नहीं बख्शा।;
बिहार के लॉकडाउन के दौरान एक युवती का पारा इस कदर चढ़ गया कि उसने सरेआम पुलिस वालों का जुलूस निकाल दिया। युवती ने पुलिस के जवानों और अपसरों को मीडिया के सामने खरी खोटी सुनाई। यहां तक कि उसने सीएम नीतीश कुमार को भी नहीं बख्शा।
दरअसल विवाद तब शुरू हुआ जब युवती अपनी हेलमेट के बगैर स्कूटी लेकर बाजार में निकली। रास्ते में पुलिस वाले खड़े थे। वो उसका चालान काटने के लिए कहने लगे। युवती का पारा एकदम से चढ़ गया। उसने पुलिस को चुनौती देकर कहा- हिम्मत है तो चालान काटकर दिखाओ। फिर देखते हैं कि कैसे तुम्हारी नौकरी बच पाती है।
Patna में Scooty वाली का जबरदस्त बवाल, Police को बोली Nitish को बुलाओ pic.twitter.com/rfxEo40E6Y
— Abadhesh Kumar (@Abadhesh123456) May 6, 2021
युवती ने लॉकडाउन को लेकर नीतीश सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई। उसका कहना था कि सरकार अपनी मर्जी के मुताबिक सूबे के बंद कर देती है। उसे यह नहीं पता कि गरीब लोग कैसे खाना खाते हैं। कोरोना के नाम पर कानून व्यवस्था का मजाक बनाया जा रहा है। सरकार गरीब लोगों को बेवजह तंग करने में लगी है।
उसका कहना था कि कोरोना के नाम पर अस्पतालों में लूट चल रही है। हल्की सी खांसी हो जाए अस्पताल वाले उसे कोरोना बता देते हैं। उनकी ही रिपोर्ट उनके ही डॉक्टर, लोग जाए तो कहां। आम आदमी बेहाल है और नीतीश कुमार आराम से मजे में बैठे हैं। युवती का कहना था कि बिहार में कोरोना किसे नहीं है। लेकिन उसका हल लॉकडाउन तो नहीं है। उसने पुलिस से सवाल किया कि जो चालान काटते हो उसका पैसा कहां जाता है। क्या ये नीतीश के पास जाता है।
मजे की बात रही कि इस दौरान पुलिस वाले चुपचाप सुनते रहे। गौरतलब है कि कोरोना के बड़ते केसों के मद्देनजर बिहार सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान कर रखा है। सूबे में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। उसकी रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है। लेकिन लोग नीतीश के इस कदम से त्रस्त दिख रहे हैं। इस सारे वाकये में युवती काफी तैश में दिखी। उसने कई बार पुलिस और सरकार के लिए तीखे शब्दों का इस्तेमाल भी किया। इसे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है।