Ambala में किसानों का हंगामा, CM खट्टर के काफिले में शामिल गाड़ियों पर बरसाए डंडे
किसानों के आंदोलन के दिन जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं उनका रोष भी उतना ही बढ़ता जा रहा है। इसी रोष का सामना हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को आज अंबाला में करना पड़ा। गुस्साए किसानों को काबू करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।;
जनशक्ति: किसानों के आंदोलन के दिन जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं उनका रोष भी उतना ही बढ़ता जा रहा है। इसी रोष का सामना हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को आज अंबाला में करना पड़ा। गुस्साए किसानों को काबू करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने किसानों को पीछे किया। इसी धक्का-मुक्की में एक किसान की पगड़ी भी गिर गई। इसके बाद वे और भड़क गए और जमकर हंगामा हुआ।
किसानों ने सीएम के काफिले में शामिल एंबुलेंस को छोड़कर हर गाड़ी पर डंडे बरसाए। जिस गाड़ी में सीएम बैठे थे उस गाड़ी पर भी डंडे मारे गए। दरअसल, किसान शांतिपूर्ण तरीके से काले झंडे (Black flags) दिखाकर विरोध व्यक्त करने की मांग कर रहे थे। प्रशासन ने चालाकी दिखाते हुए सीएम को दूसरे रास्ते से निकालने का प्रयास किया। इसके बाद मामला तूल पकड़ गया।
किसानों ने पुलिस के वाहनों पर भी डंडे मारे। करीब एक हजार से ज्यादा किसान मौके पर मौजूद थे। दरअसल, सीएम मनोहर लाल को अंबाला में बीजेपी की मेयर पद की प्रत्याशी डॉ. वंदना शर्मा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करना था। सीएम के अंबाला आगमन की सूचना मिलते ही सैकड़ों किसान सिटी के अग्रसेन चौक पर जमा हो गए। किसानों को संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। किसान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि जहां-जहां बीजेपी-जजपा के बड़े नेता आएंगे वहीं पर काले झंडे दिखाकर विरोध व्यक्त किया जाएगा। उसी के तहत ये प्रदर्शन किया गया।