राहुल का PM मोदी पर हमला, कहा- भारतीय क्षेत्र कब्जा रहे चीनी सैनिक, '56 ईंच सीना' वाले व्यक्ति ने नाम भी नहीं लिया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा है, ''भारतीय सीमा में चीन का दखल बढ़ता जा रहा है लेकिन 'मिस्टर 56' ने 'चीन' शब्द का इस्तेमाल महीने से नहीं किया है। हो सकता है वह 'चीन' शब्द कहने के साथ शुरुआत करें।'';
भारत और चीन की सेना के बीच एक बार फिर झड़प हुई है। इस बार सिक्किम में ये झड़प 20 जनवरी को हुई। भारतीय सेना का कहना है कि ये एक मामूली सी झड़प थी। जिसे स्थानीय कमांडरों द्वारा स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार हल किया गया था। हालांकि खबरें ये भी है कि इस झड़प में दोनों देशों के सैनिकों को चोटें आई है। इन सबके बीच विपक्ष ने एक बार फिर मोदी सरकार को इस मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर तंज कसते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
China is expanding its occupation into Indian territory.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 25, 2021
Mr 56" hasn't said the word 'China' for months. Maybe he can start by saying the word 'China'.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा है, ''भारतीय सीमा में चीन का दखल बढ़ता जा रहा है लेकिन 'मिस्टर 56' ने 'चीन' शब्द का इस्तेमाल महीने से नहीं किया है। हो सकता है वह 'चीन' शब्द कहने के साथ शुरुआत करें।'' राहुल गांधी के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार से हालात स्पष्ट करने को कहा है। सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा है, ''मोदी जी, देश की सीमा में चीनी अतिक्रमण व घुसपैठ को लेकर आपकी रहस्यमयी चुप्पी दुश्मन के हौसले बढ़ा रही है। चीन से डरें मत, पूरा देश मज़बूती से लड़ेगा। साफ़ बताएं, हालात क्या हैं ? राष्ट्रीय सुरक्षा लुका छिपी का खेल नहीं है, हालात गंभीर हैं। देश को विश्वास में लें।''
मोदी जी,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 25, 2021
देश की सीमा में चीनी अतिक्रमण व घुसपैठ को लेकर आपकी रहस्यमयी चुप्पी दुश्मन के हौंसले बढ़ा रही है।
चीन से डरें मत, पूरा देश मज़बूती से लड़ेगा।
साफ़ बताएँ, हालात क्या हैं ?
राष्ट्रीय सुरक्षा लुका छिपी का खेल नहीं है, हालात गंभीर हैं। देश को विश्वास में लें। https://t.co/NFnRHEIXX5
आपको बता दें, उत्तरी सिक्किम के नाकुला में भारतीय और चीनी सैनिक आपस में भिड़े। ये झड़प 20 जनवरी को हुई थी। भारतीय सेना की ओर से जारी बयान कके अनुसार ये मामूली झड़प थी। भारतीय सेना ने कहा है कि स्थानीय कमांडरों द्वारा स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार हल किया गया था। हालांकि भारतीय सेना ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि इस झड़प में कोई घायल भी हुआ है या नहीं।