रेप से थर्राया मध्यप्रदेश, तीन घंटे तक चिल्लाती रही महिला नही आया कोई बचाने
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम अम्बाड़ी में एक 35 वर्षीय विधवा महिला महक अकेली रहती है. रात्रि लगभग 11:30 बजे अपने टपरे में सो रही थी. तभी सेमरा गांव में रहने वाला हरिकिशन गोड़ अपने पिता शेर सिंह गोड़ संग अंदर घुस आया और बलपूर्वक तीन घंटे तक महिला की इज़्ज़त लूटता रहा और मौके से फरार हो गया.;
मध्यप्रदेशः प्रदेश से आए दिन रेप के मामले सामने आते रहते है. ऐसे ही एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है. जहां एक महिला रात के खामोशी भरे अंधेरे में तीन घंटे तक अपनी इज़्ज़त को बचाने के लिए चिल्लाती रही. लेकिन, किसी ने उसकी पुकार नहीं सुनी और दरिंदों ने दरिंदगी को अंजाम दे दिया.
तीन घंटे तक इज़्ज़त के साथ किया खिलवाड़
बता दें मामला मध्यप्रदेश के रायसेन के सलामतपुर से गांव अम्बाड़ी का है. जहां एक महिला के साथ रातभर आरोपी ने बलात्कार को अंजाम दिया. लेकिन, उसकी चीख सुनने वाला कोई नही था. आखिरकार आरोपी अपने मकसद में कामयाब हो गया और वह तीन घंटे तक महिला की इज़्ज़त के साथ खिलवाड़ करते हुए उसका बलात्कार करता रहा. जिसके बाद मौके से फरार हो गया. महिला ने सलामतपुर थाने पहुंचकर अपने साथ हुई बलात्कार की घटना के बारे में पुलिस को बताया.
जाने क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम अम्बाड़ी में एक 35 वर्षीय विधवा महिला महक अकेली रहती है. रात्रि लगभग 11:30 बजे अपने टपरे में सो रही थी. तभी सेमरा गांव में रहने वाला हरिकिशन गोड़ अपने पिता शेर सिंह गोड़ संग अंदर घुस आया और बलपूर्वक तीन घंटे तक महिला की इज़्ज़त लूटता रहा और मौके से फरार हो गया.
स्पेशल टीम का किया गठन
पुलिस ने आरोपी हरिकिशन गोड़ के विरुद्ध IPC की धारा 376 (2 एन), 450, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. वहीं, SP के दिशा निर्देशन में आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. जिसके बाद रविवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा गठित टीम ने तत्काल घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी 1 महीने पहले ही छुटा है जेल से
बताया जा रहा है कि बलात्कार के मामले का आरोपी सेमरा गांव निवासी हरिकिशन गोड़ 1 महीने पहले ही रायसेन जेल से जमानत पर छूटा था. आरोपी के विरुद्ध सलामतपुर थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था. जिसमें आरोपी पिछले तीन महीने से रायसेन जेल में बंद था.