शर्मनाक! 5 साल की मासूम बच्ची से बलात्कार, 87 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार

देश में मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार (Minor Girl Rape) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. भारत के कई राज्यों से ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं जहां मासूम बच्चियों को निशाना बनाया गया है.;

Update: 2020-11-30 16:48 GMT

नई दिल्ली, 30 नवंबर. देश में मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार (Minor Girl Rape) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. भारत के कई राज्यों से ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं जहां मासूम बच्चियों को निशाना बनाया गया है. ताजा मामला ओडिशा (Odisha) से सामने आया है जहां एक 87 वर्षीय बुजुर्ग को एक मासूम बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार केंद्रपारा जिले में एक पांच साल की बच्ची के साथ आरोपी ने रेप किया.

पुलिस ने इस मामले में सुनाकर पात्रा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार आरोपी मासूम बच्ची को 23 नवंबर को अपने साथ दुकान पर ले गया था. जिसके बाद जब पीड़िता की मां को पता चला तो वो वहां पहुंची. जहां बच्ची को उसने आपत्तिनजक हालत में पाया. फिर उसने आरोपी से इसके बारे में पूछा जिस पर वह चुप रहा.

वहीं इस दौरान महिला को आरोपी के बेटे ने जान से मारने की धमकी भी दी. इसके साथ ही उन्होंने मामला दर्ज न कराने के लिए भी दबाब बनाया. साथ ही उस पर नजर रखी कि वह पुलिस स्टेशन न जा पाए. लेकिन मौका देखकर पीड़िता की मां शनिवार को पुलिस स्टेशन पहुंची और उसने मामला दर्ज कराया. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Tags:    

Similar News