Rinku Sharma Murder: मामूली विवाद पर उतारा मौत के घाट, जानें हत्या से Twitter पर क्यों मचा घमासान?
मंगोलपुरी में बीते बुधवार को देर रात करीब आधा दर्जन हमलावरों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या के पीछ कार्यक्रम के दौरान हुए मामूली विवाद बताया जा रहा है। मृतक की पहचान रिंकू शर्मा के नाम से हुई है जो कि 25 साल का है। इस हत्या के बाद दो समपदायों के बीच तनाव जैसे हालात बन गए हैं।
नई दिल्ली: मंगोलपुरी में बीते बुधवार को देर रात करीब आधा दर्जन हमलावरों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या के पीछ कार्यक्रम के दौरान हुए मामूली विवाद बताया जा रहा है। मृतक की पहचान रिंकू शर्मा के नाम से हुई है जो कि 25 साल का है। इस हत्या के बाद दो समपदायों के बीच तनाव जैसे हालात बन गए हैं।
सुरक्षा के लिए इस पूरे इलाके में दिल्ली पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इस हत्या के चारों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस इलाके में लगे CCTV के तलाशने में लगी हुई है। बता दें कि रिंकू बजरंग दल और BJP की यूथ विंग का सदस्य भी था।
Feel the pain of this father and think about your own children or family members, Another day another Hindu lynched just for saying Jai Shri Ram #JusticeForRinkuSharma https://t.co/nnLsnHOOAW
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 11, 2021
दशहरे पर हुई थी कहासुनी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 'रिंकू के बड़े भाई मनु शर्मा के बयान पर पहले हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था, लेकिन रिंकू की मौत के बाद हत्या के सेक्शन को जोड़ दिया गया है। 19 साल मनु शर्मा ने बयान दिया कि वह माता-पिता व दो भाईयों के साथ मंगोलपुरी स्थित के ब्लॉक में रहते हैं।'
पुलिस ने आगे बताया कि 'घर में पिता अजय शर्मा, मां राधा, बड़ा भाई रिंकू और छोटा भाई आशु हैं। मनु का आरोप है कि घर से कुछ ही दूरी पर के ब्लॉक में ही दानिश उर्फ लाली, इस्लाम, मेहताब उर्फ नाटू और जाहिद उर्फ छिंगू रहते हैं। रिंकू और इन चारों के बीच दशहरे पर राम मंदिर पार्क में प्रोग्राम को लेकर कहासुनी हो गई थी। मनु का कहना है कि उसी दिन से यह लोग धमकियां देते थे।'
पूरी तैयारी के साथ आए थे हमलावर
FIR के के मुताबिक 'दानिश अपने रिश्तेदारों इस्लाम, मेहताब, जाहिद के साथ बुधवार रात करीब 10.30 बजे घर के सामने गली में आया। सभी के हाथों में हथियार और डंडे थे। ये लोग रिंकू के घर के बाहर आकर गाली गलौज करने लगे। मनु और उसके भाई रिंकू शर्मा ने टोका कि गली में महिलाएं रहती हैं, इसलिए यहां गाली गलौज न करो। इस दौरान कहासुनी बढ़ गई। आरोप है कि इस्लाम ने आकर रिंकू का गला पकड़ लिया और हमला कर दिया। मेहताब ने रिंकू के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।'
आगे 'चाकू रिंकू की रीढ़ की हड्डी में फंस गया। जब मनु और रिंकू चिल्लाने लगे, तो रिंकू का दोस्त भी आ गया, जब उसने बीच-बचाव किया, तो चारों ने उस पर भी हमला कर दिया। मनु अपने भाई रिंकू को लेकर संजय गांधी अस्पताल ले गया, जहां उसके भाई और दोस्त को भी भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान रिंकू की मौत हो गई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर चाकू को जब्त किया।
बर्थ डे पार्टी पर विवाद ज्यादा गहराया
इसी के साथ परिवार वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि 'बुधवार को इलाके में ही रहने वाले एक लड़के ने अपने बर्थडे की पार्टी सेक्टर-3 रोहिणी एम2 के मॉल में दी थी। वहीं पर इलाके में रहने वाले एक युवक का आरोपी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसने आरोपी को थप्पड़ मार दिया था। युवक ने रिंकू से वारदात के बारे में बताया था। उस वक्त मामला किसी तरह से शांत हो गया था, लेकिन आरोपी रिंकू के घर पर आ गए। रिंकू की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर लोग अचानक एक्टिव हो गए। उसकी हत्या पर रोष जाहिर कर आरोपियों को मौत की सजा देने की बात कहने लगे।'
सोशल मीडिया पर उठ रही है न्याय की मांग
आपको बता दें कि इस मामले के बाद सोशल मीडिया पर न्याय की मांग लगातार उठ रही है। ट्विटर पर #JusticeForRinkuSharma ट्रेंड कर रहा है। शुक्रवार सुबह 9 बजे इस हैशटैग के साथ 2 लाख से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके थे। यूजर्स इस हत्या को सांप्रदायिक हत्या बता रहे हैं। रिंकू के लिए न्याय की मांग करने वालों में मशहूर एक्टर और बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत, प्रनिता सुभाष, आंध्र प्रदेश बीजेपी के महासचिव एस. विष्णुवर्धन रेड्डी, यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम भी शामिल हैं।