कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू, 24 घंटे में 93 हजार केस, यह आंकड़ा छह महीने में सर्वाधिक, पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

पिछले 48 घंटे में 1200 से ज्यादा लोग इस महामारी के चलते दम तोड़ चुके हैं। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए महाराष्ट्र के पुणे समेत देश के कई हिस्सों में आज स्मार्ट लॉकडाउन लगाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना और वैक्सीनेशन के रिव्यू को लेकर आज हाई-लेवल मीटिंग कर रहे हैं।;

Update: 2021-04-04 08:18 GMT

देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमित 93 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं, जो कि पिछले छह महीने के दौरान एक दिन में मिलने वाले मरीजों के लिहाज से सर्वाधिक है। बीते 24 घंटे में 513 लोग इस महामारी के चलते दम तोड़ चुके हैं। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए महाराष्ट्र के पुणे समेत देश के कई हिस्सों में आज स्मार्ट लॉकडाउन लगाया गया है। केंद्र और राज्य सरकारों ने लोगों से अपील की है कि कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करें ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 93,249 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,24,85,509 हुई। 513 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,64,623 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,91,597 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,29,289 है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना और वैक्सीनेशन के रिव्यू को लेकर आज हाई-लेवल मीटिंग कर रहे हैं। इसमें कैबिनेट सेक्रेटरी, प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, हेल्थ सेक्रेटरी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

बता दें कि शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 89,129 नए मरीज सामने आए थे, जबकि 714 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल 20 सितंबर को 92,605 संक्रमित मरीज मिले थे, जिसके बाद अब पहली बार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 90 हजार के पार पहुंचा है। पिछले 24 दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6,58,909 हैं।

इन राज्यों में कोरोना का कहर ज्यादा

पहले महाराष्ट्र और केरल में ही कोरोना के बढ़ते मामले डरा रहे थे, लेकिन अब अन्य राज्यों में भी यह महामारी तेजी से पांव पसारती जा रही है। महाराष्ट्र समेत आठ राज्य ऐसे हैं, जहां कुल मरीजों के 81.42 फीसद मरीज हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ी है। महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 47,913 नए मामले मिले हैं, जिसके चलते कई इलाकों में स्मार्ट लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है।


Tags:    

Similar News