उत्तर प्रदेश: शशि थरूर, राजदीप सरदेसाई , मृणाल पांडे सहित 8 पर एफआईआर, लोगों को भड़काने का आरोप

इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी. सूत्रों के मुताबिक दर्ज की गई FIR में साफ तौर पर लिखा गया है एक बड़ी साजिश के तहत इस पूरी हिंसा को अंजाम दिया गया है.

Update: 2021-01-28 19:21 GMT

जनशक्ति: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा को लेकर पुलिस की तरफ से बेहद सख्ती की जा रही है. दिल्ली पुलिस की तरफ से जहां लाल किले में झंडा लगाने को लेकर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ लगातार धर-पकड़ की जा रही है. इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत आठ लोगों के खिलाफ दंगा भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. जिन लोगों में हिंसा फैलाने की धाराएं लगाई गई हैं उमें शशि थरूर के साथ एक टीवी पत्रकार, मृणाल पांडे और जफर आगा के नाम शामिल है. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 153बी, 295ए समेत कई धाराएं लगाई गई हैं.

गौरतलब है कि ट्रैक्टर परेड के दौरान देश की धरोहर को नुकसान पहुंचाया गया है इसके अलावा इस हिंसा में करोड़ों की प्रॉपर्टी का नुकसान तो हुआ ही है साथ ही साथ पुलिस के 394 जवान घायल हुए हैं. दिल्ली पुलिस की तरफ से दर्ज FIR में साफ तौर पर लिखा है कि देश और देश के बाहर जो भी ऑर्गेनाइजर या इंडिविजुअल उन सबकी भूमिका की जांच की जाएगी. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी. सूत्रों के मुताबिक दर्ज की गई FIR में साफ तौर पर लिखा गया है एक बड़ी साजिश के तहत इस पूरी हिंसा को अंजाम दिया गया है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक हिंसा के इस मामले में अब तक 33 FIR दर्ज की जा चुकी है जिनमें से 9 मामलों की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. जिसमें समय पुर बादली, कोतवाली, आई पी एस्टेट, नांगलोई, बाबा हरिदास नगर, नजफगढ़, पांडव नगर इन थानों में दर्ज हुए मामलो की जांच क्राइम ब्रांच की टीम करेगी. पुलिस के मुताबिक इसके अलावा अब तक 44 लोगों के खिलाफ LOC जारी की गई है.

Tags:    

Similar News