कोरोना केस में इस साल की सबसे बड़ी उछाल, देश में 24 घंटे में 72 हजार से ज्यादा नए केस आए सामने
देश भर में कोरोना का कहर जारी है। इस साल में पहली बार रिकॉर्ड 72 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। साथ ही इस साल में पहली बार एक दिन में साढ़े चार सौ से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है।
देश भर में कोरोना का कहर जारी है। इस साल में पहली बार रिकॉर्ड 72 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। साथ ही इस साल में पहली बार एक दिन में साढ़े चार सौ से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 72,330 नए कोरोना केस आए और 459 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 40,382 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,84,055 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,14,74,683 है। वहीं रिकवरी दर और घटकर 93.89 प्रतिशत हो गई है। देश में अब मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है।
India reports 72,330 new #COVID19 cases, 40,382 discharges, and 459 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
— ANI (@ANI) April 1, 2021
Total cases: 1,22,21,665
Total recoveries: 1,14,74,683
Active cases: 5,84,055
Death toll: 1,62,927
Total vaccination: 6,51,17,896 pic.twitter.com/zoMlMyXlKj
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा है कि 31 मार्च तक 24,47,98,621 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका था। वहीं बुधवार को 11,25,681 नमूनों का परीक्षण किया गया। भारत 6 महीने पहले संक्रमण की पहली लहर को झेल चुका है और उस समय 16 सितंबर को देश में सबसे ज्यादा 93,617 मामले और 15 सितंबर को सबसे ज्यादा 1,169 मौतें दर्ज हुईं थीं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 8 राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश में कोविड-19 के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्र ने इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्थिति को काबू करने के लिए कड़े कदम उठाने की सलाह दी है। 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण के तहत देश में अब तक 6.51 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।