अमित मालवीय ने शेयर किया वीडियो, ट्विटर ने कर दी BJP नेता की भारी बेइज्जती, पढ़िए पूरी कहानी

बीजेपी के आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय सवालों के घेहरे में आगये है. ट्विटर ने उनके एक ट्वीट को गलत और अधूरी जानकारी देने वाला बताया है. ऐसा पहली बार हुए भारत में किसी ट्वीट पर ट्विटर ने मेनिपलूटेड मीडिया का टैग लगाया हो. अमेरिका और दूसरे देशों में ट्वीटर ने ऐसा कर चुकी है.

Update: 2020-12-02 08:13 GMT

दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन का आज सातवां दिन है. कई तस्वीरें हमारे सामने आरही है जिसमे किसानों और पुलिस में झड़प देखने मिल रही है. अब एक ऐसी ही तस्वीर को लेकर बीजेपी के आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय सवालों के घेहरे में आगये है. ट्विटर ने उनके एक (twitter flags bjps amit malviyas tweet as manipulated media) ट्वीट को गलत और अधूरी जानकारी देने वाला बताया है. ऐसा पहली बार हुए भारत में किसी ट्वीट पर ट्विटर ने मेनिपलूटेड मीडिया का टैग लगाया हो. अमेरिका और दूसरे देशों में ट्वीटर ने ऐसा कर चुकी है.

क्या है पूरा मामला

किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की गई थी. जिसमे एक बुज़ुर्ग किसान पर एक पुलिसवाला लाठी मारते हुए दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर को अभिनेत्री और सोशल एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर ने शेयर किया था. स्वरा के बाद राहुल गांधी ने भी इस तस्वीर को शेयर किया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. राहुल ने अपने ट्वीट में कहा था की," बड़ी ही दुखद फ़ोटो है. हमारा नारा तो 'जय जवान जय किसान' का था लेकिन आज PM मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के ख़िलाफ़ खड़ा कर दिया. यह बहुत ख़तरनाक है.

राहुल के इस ट्वीट को जवाब देने के लिए अमित मालवीय ने एक पोस्ट शेयर किया. जिसमे राहुल गांधी की शेयर की गई तस्वीर थी और एक वीडियो था. राहुल द्वारा शेयर की गई तस्वीर को मालवीय ने "प्रोपोगंडा" बताया था और दूसरे वीडियो को "रियलिटी" बताया था.

लेकिन अमित मालवीय के इस पोस्ट की पोल अंतरराष्ट्रीय मीडिया और कुछ ट्विटर हैंडल ने खोल दी. उन्होंने उस घटना का पूरा वीडियो शेयर किया जिसके अंदर बुज़ुर्ग किसानों पर पुलिस की तरफ से लाठी चार्ज किया जा रहा है. इस सच्चाई के सामने आने के बाद ट्विटर ने मालवीय के वीडियो को तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया वीडियो बताया.

Tags:    

Similar News