कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिए क्यों जरूरी है टूथब्रश बदलना, जानिए क्या कहा एक्सपर्ट ने
देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन देशभर में कोरोना वायरस के 4 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए और 3915 मरीजों की मौत हुई।
नई दिल्ली, 07 मई: देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन देशभर में कोरोना वायरस के 4 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए और 3915 मरीजों की मौत हुई। वहीं, कोरोना वायरस को लेकर अब एक और डराने वाली खबर सामने आई है। दरअसल कुछ रिसर्च में यह पता चला है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होकर ठीक हुआ शख्स फिर से संक्रमण का शिकार भी हो सकता है। ऐसे में विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले किसी भी मरीज को ठीक होने के बाद तुरंत अपना टूथब्रश बदलना चाहिए।
क्यों जरूरी है टूथब्रश बदलना?
दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में डेंटल सर्जरी के एचओडी डॉ. प्रवेश मेहरा ने बताया, 'जो मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो रहे हैं, उन्हें रिकवरी के तुरंत बाद अपना टूथब्रश बदल देना चाहिए। ऐसा करने से कोई मरीज ना केवल दोबारा संक्रमित होने से बच सकता है, बल्कि मरीज के बाथरूम का इस्तेमाल कर रहे परिवार को बाकी लोग भी सुरक्षित रहेंगे।'
'लक्षण दिखने के 20 दिन बाद बदल दें अपना टूथब्रश'
वहीं, आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की वरिष्ठ दंत विशेषज्ञ डॉक्टर भूमिका मदान ने इस बात पर सहमति जताते हुए कहा कि वो मौसमी फ्लू, खांसी या जुकाम के मरीजों को भी ठीक होने के बाद अपना टूथब्रश बदलने की सलाह देती हैं। डॉ. भूमिका मदान ने बताया, 'हम कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों को सलाह दे रहे हैं कि कोविड के लक्षण दिखने के 20 दिन बाद वो अपना टूथब्रश बदल दें। इसकी वजह यह है कि टूथब्रश पर समय के साथ वायरस की मौजूदगी ऊपरी श्वसन तंत्र में संक्रमण का कारण बनती है।'
'माउथवॉश और बीटाडीन के गरारे करें'
डॉ. भूमिका मदान ने आगे बताया, 'संक्रमण की रोकथाम के लिए हम माउथवॉश और बीटाडीन के गरारे करने की सलाह देते हैं, ताकि मुंह के अंदर किसी वायरस या बैक्टीरिया की मौजूदगी का खतरा कम हो सके। अगर आपके पास माउथवॉश उपलब्ध नहीं है तो गर्म पानी में नमक डालकर गरारे करना भी काफी मददगार है। इसके अलावा सामान्य तौर पर मुंह की सुरक्षा के लिए दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए।'