भाजपा में शामिल होंगे गुलाम नबी आजाद? BJP में शामिल होने के बारे में कह दी ये बड़ी बात
संसद से विदाई के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पुरानी घटना को याद करते हुए गुलाम नबी आजाद की तारीफ की और भाषण देते समय भावुक भी हो गए।;
नई दिल्ली। संसद में चार दशक के लंबे करियर के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद का राज्यसभा का कार्यकाल सोमवार को खत्म हो गया। संसद से विदाई के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पुरानी घटना को याद करते हुए गुलाम नबी आजाद की तारीफ की और भाषण देते समय भावुक भी हो गए। वहीं, अपने विदाई भाषण में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक हिंदुस्तानी मुसलमान होने पर उन्हें गर्व है। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या गुलाम नबी आजाद भाजपा के साथ अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू करेंगे। अब खुद गुलाम नबी आजाद ने इस सवाल का जवाब दिया है।
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, गुलाम नबी आजाद से जब उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं भारतीय जनता पार्टी में उस वक्त शामिल होऊंगा, जब हमारे कश्मीर में काली बर्फ गिरेगी। भाजपा ही क्यों, उस दिन तो मैं किसी भी पार्टी में शामिल हो जाऊंगा। जो लोग ऐसा कह रहे हैं और इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं कि मैं भाजपा में जाऊंगा, वो मुझे अभी जानते ही नहीं।'
गुलाम नबी आजाद ने संसद की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'जब राजमाता सिंधिया विपक्ष की उपनेता थीं, तो उन्होंने संसद में खड़े होकर मेरे ऊपर कुछ आरोप लगाए। मैं तुरंत उठा और कहा कि इन आरोपों को मैं काफी गंभीरता से लेता हूं और सरकार की तरफ से इस मामले की जांच के लिए एक समिति बनाने का सुझाव देता हूं, जिसकी अध्यक्षता अटल बिहारी वाजपेयी करेंगे और लालकृष्ण आडवाणी उसके सदस्य होंगे। मैंने कहा कि ये कमेटी 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट पूरी करे और जो भी सजा मेरे लिए तय हो, मैं उसके लिए तैयार हूं। इसके बाद अटल बिहाजी वाजपेयी ने खड़े होकर कहा कि वो सदन और गुलाम नबी आजाद से माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि राजमाता सिंधिया गुलाम नबी आजाद को नहीं जानती हों, लेकिन मैं जानता हूं।'