Gopalganj News: गोपालगंज में विजयीपुर प्रखंड में प्रखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न
Gopalganj News:नेहरू युवा केन्द्र गोपालगंज के तत्वाधान मे दिनांक 08/02/2022 को विजयीपुर प्रखण्ड के बेलवा पंचायत भवन के खेल मैदान मे प्रखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन विजयीपुर प्रखण्ड के नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक अमित यादव और अलका कुमारी के नेतृत्व मे कराया गया ।;
Gopalganj News: गोपालगंज में विजयीपुर प्रखंड में प्रखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न
Gopalganj News:नेहरू युवा केन्द्र गोपालगंज के तत्वाधान मे दिनांक 08/02/2022 को विजयीपुर प्रखण्ड के बेलवा पंचायत भवन के खेल मैदान मे प्रखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन विजयीपुर प्रखण्ड के नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक अमित यादव और अलका कुमारी के नेतृत्व मे कराया गया । जिसमे प्रखण्ड के कई गाँवो से विभिन्न खेलो के खिलाड़ी भाग लिए कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि बेलवा पंचायत के युवा मुखिया संदीप यादव और सरपंच सर्वजीत यादव उपस्तिथि रहे।
बालीबाल खेल मे विजेता टीम बेलवा के आदर्श युवा क्लब और उपविजेता टीम जजवलिया के आदर्श युवा मण्डल रही तथा रस्सा खींच प्रतियोगिता मे विजेता टीम विजयीपुर के नेहरू युवा मण्डल रही और उपविजेता टीम फरूसहा के युवा क्लब रही तथा 400 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान दुर्गेश यादव और द्वितीय स्थान अंशु बैठा तथा तृतीय स्थान पर मंगेश यादव रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये बेलवा पंचायत के युवा मुखिया संदीप यादव ने कहा कि खेल ऐसा माध्यम है जिससे आपसी भाईचारा बढ़ता है। साथ ही व्यक्ति शारीरिक रूप से मजबूत होता है। कहा कि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। अगर जीत हमें खुशी देती है तो हार और मेहनत कर खामियों को दूर कर आगे बढ़ने का हौसला देती है।
ये उपस्थित रहे- दुर्गेश यादव ,विनोद कुशवाहा ,सतेन्द्र यादव ,संजय यादव, कुंदन मिश्रा,सुकेश मिश्रा,आत्मा सिंह,बृजेश सिंह,विकास मिश्रा,लकी गुप्ता,आदित्य मिश्रा,रामु शर्मा ,जयलाल यादव ,रवि यादव सहित सैकड़ों नौजवान उपस्थित रहे।।