योगीराज : बलिया में किशोरी के ऊपर तेल छिड़क लगाई आग, हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश का बलिया जनपद (Ballia) अपराध को लेकर फिर सुर्खियों में है. यहां के दुभार थाना क्षेत्र के एक गांव में मनचले शख्स ने नाबालिग लड़की पर मिट्टी का तेल छिड़क कर उसे आग (Minor Girl Burnt) लगा दी.;
बलिया. उत्तर प्रदेश का बलिया जनपद (Ballia) अपराध को लेकर फिर सुर्खियों में है. यहां के दुभार थाना क्षेत्र के एक गांव में मनचले शख्स ने नाबालिग लड़की पर मिट्टी का तेल छिड़क कर उसे आग (Minor Girl Burnt) लगा दी. इस घटना में पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई है. उसे इलाज के लिए वाराणसी (Varanasi) के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी पर हत्या के प्रयास और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार (Accused Arrested) कर लिया है.
पिता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक उनकी बेटी से लगातार छेड़छाड़ करता था और उसे तंग करता था. उनके मुताबिक शुक्रवार की रात परिवार के सभी सदस्य रात को सो रहे थे. तड़के लगभग तीन बजे उन्हें अपनी 16 वर्षीया बेटी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर नींद से जागे परिजन छत पर पहुंचे तो लड़की आग में लिपटी हुई थी. जब तक वो उस आग को बुझाते तब तक लड़की गंभीर रूप से झुलस चुकी थी.
Ballia: A minor girl burnt alive allegedly by a man from her village in Dubhar
— ANI UP (@ANINewsUP) November 7, 2020
Police says, "The accused has been arrested. The girl sent to Varanasi for medical treatment. According to the girl's father, the man used to trouble her." pic.twitter.com/YPN3urVlN3
पिता के मुताबिक उनके पड़ोस में रहने वाला युवक कृष्णा गुप्ता उनकी बेटी को काफी दिनों से तंग कर रहा था. इसकी शिकायत युवक के परिजनों से कई बार की गई थी, बावजूद उसकी हरकत में कोई सुधार नहीं हो रहा था.