Laxmi Vilas Bank के संकट पर अखिलेश यादव मोदी सरकार की पोल खोल दी, कह दी ये बड़ी बात
अखिलेश यादव ने लक्ष्मी विलास बैंक को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में बैंकों का डूबना जारी है। भाजपा ने सबसे खिलाफ जाकर, सबका विनाश कर, सबका विश्वास खो दिया है।
नई दिल्ली: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लक्ष्मी विलास बैंक को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में बैंकों का डूबना जारी है। भाजपा ने सबसे खिलाफ जाकर, सबका विनाश कर, सबका विश्वास खो दिया है।
भाजपा के भ्रष्टाचारी राज में बैंकों का डूबना जारी है. अब जनता की बचत लक्ष्मी विलास बैंक में डूब रही है. उप्र के लाखों खाताधारकों का पैसा प्रादेशिक व अन्य राज्यों की शाखाओं में फँस गया है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2020
भाजपा ने सबके ख़िलाफ़ जाकर, सबका विनाश कर, सबका विश्वास खो दिया है. #नहीं_चाहिए_भाजपा
अखिलेश ने लिखा,'भाजपा के भ्रष्टाचारी राज में बैंकों का डूबना जारी है। अब जनता की बचत लक्ष्मी विलास बैंक में डूब रही है। उप्र के लाखों खाताधारकों का पैसा प्रादेशिक व अन्य राज्यों की शाखाओं में फंस गया है। भाजपा ने सबके ख़िलाफ़ जाकर, सबका विनाश कर, सबका विश्वास खो दिया है।' गौरतलब है कि रिजर्व बैंक की सिफारिश के आधार पर केंद्र सरकार ने इस बैंक से 25 हजार से अधिक की निकासी पर रोक लगा दी है। बैंक के ग्राहम 16 दिसंबर तक अपने खातों से 25,000 से अधिक निकासी नहीं कर सकेंगे।