Corona Vaccination: मोदी सरकार पर अखिलेश यादव ने फिर उठाए सवाल
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में सबसे पहले बीजेपी के लोगों को आगे आना चाहिए था. ताली और थाली बजाने के बाद वैक्सीन भी लगवानी चाहिए था. हम लोग अपनी सरकार आने पर फ्री में वैक्सीन लगवा लेंगे.;
जनशक्ति: आज से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन विपक्ष अब भी वैक्सीन को लेकर सरकार पर कई सवाल उठा रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि सरकार ने वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया है. वैज्ञानिकों से हमें कोई शिकायत नहीं है, सवाल ये है कि गरीबों तक वैक्सीन कब तक पहुंचेगी. उन्हें फ्री वैक्सीन मिलेगी या नहीं, ये सरकार को बताना चाहिए.
अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'एक वैक्सीन में खबर है कि एक बड़े देश मे वैक्सीन लगने के बाद 23 बुजुर्ग लोगों की जान चली गई, कई लोग बीमार हो गए. मैं सरकार से ये जानना चाहता हूं कि क्या मेडिकल स्टाफ को वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त ट्रेनिंग दी गई है. पर्याप्त तैयारी है, मुझे पता चला है कि कई वैक्सीन सेंटर्स पर पर्याप्त फंड भी नहीं पहुंचा है. वैक्सीनेशन को लेकर हमें डॉक्टर और एक्सपर्ट्स पर भरोसा करना चाहिए ना कि योगी जी पर.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में सबसे पहले बीजेपी के लोगों को आगे आना चाहिए था. ताली और थाली बजाने के बाद वैक्सीन भी लगवानी चाहिए था. हम लोग अपनी सरकार आने पर फ्री में वैक्सीन लगवा लेंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि वो कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. उन्होंने कहा था, 'मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि उन्हें बीजेपी पर भरोसा नहीं है. सपा मुखिया ने तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है, ताली और थाली बजवाकर ही कोरोना भगवा दें'.