UP Crime : 4 साल के मासूम की रेप के बाद हत्या, भीड़ ऐसी हैवनियत की रोंगटे खड़े हो जायेंगे

UP Crime : मारे गए युवक का नाम प्रेमपाल था, जिस पर चार साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या करने का आरोप था, लंबे समय से फ़रार चल रहे प्रेमपाल पर 25 हज़ार का इनाम घोषित था;

Update: 2020-11-05 11:20 GMT

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में 4 साल के मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के आरोपी युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस के मुताबिक भीड़ के हाथों मारा गया प्रेमपाल कई महीनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।

पुलिस के मुताबिक लंबे अरसे से फरार चल रहा प्रेमपाल जब आंवला थाना क्षेत्र के तुमड़िया खरगपुर के पास घूमता नज़र आया तो कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद आरोपी को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्रेमपाल थाना बिशारतगंज के गांव महतिया डांडी का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि परिवार वाले भी उसकी हरकतों से काफी परेशान रहते थे। यही वजह है कि उन्हें प्रेमपाल की हत्या के बाद किसी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई। हालांकि पुलिस ने स्थानीय चौकीदार की तहरीर पर 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रेमपाल ने जुलाई में एक मासूम की रेप के बाद हत्या कर दी थी। जिसके बाद वह फरार हो गया था। तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी।

हत्या के बाद परिजन नहीं पहुंचे थाने

प्रेमपाल थाना बिशारतगंज के गांव महतिया डांडी का रहने वाला था. प्रेमपाल की करतूत से घर वाले भी काफी नाराज थे. यही वजह है कि उसकी हत्या की सूचना मिलने के बावजूद प्रेमपाल के परिजन किसी तरह की कार्रवाई के लिए थाने नहीं गए. पुलिस ने स्थानीय चौकीदार की तहरीर पर 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. मामले में दोनों नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बच्चे के पिता ओर चाचा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि प्रेमपाल ने जुलाई में अलीगंज क्षेत्र से 4 बरस के मासूम बच्चे का अपहरण किया था. इसके बाद उसने कुकर्म के बाद बच्चे की हत्या कर दी थी. उसके खिलाफ थाना अलीगंज में अपहरण, दुष्कर्म, सबूत नष्ट करने और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी. वारदात के बाद से ही वह फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. प्रेमपाल की हत्या में दो लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार जिन दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसमें बच्चे को पिता और चाचा शामिल है.

Tags:    

Similar News