बिग बॉस 10 के पूर्व कंटेस्टेंट स्वामी ओम का निधन, बीते कुछ दिनों से काम नहीं कर रहा था शरीर का आधा हिस्सा

बिग बॉस 10 फेम स्वामी ओम का निधन हो चुका है. कुछ देर पहले ही स्वामी ओम पंच तत्व में विलीन हो गए है. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे. जिसके चलते आज उन्हें सांस लेने में ज्यादा तकलीफ हो रही थी. स्वामी ओम का कोरोना का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था.;

Update: 2021-02-03 11:33 GMT

नई दिल्लीः बिग बॉस 10 फेम स्वामी ओम का निधन हो चुका है. कुछ देर पहले ही स्वामी ओम पंच तत्व में विलीन हो गए है. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे. जिसके चलते आज उन्हें सांस लेने में ज्यादा तकलीफ हो रही थी. स्वामी ओम का कोरोना का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था.


बता दें कि स्वामी ओम पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. तीन महीने पहले वह कोरोना से ग्रस्त से जिसका इलाज एम्स अस्रऋपताल में चल रहा था. एक न्य़ूज चैनल से बातचीत में स्वामी के दोस्त मुकेश जैन के बेटे अर्जुन जैन इस बात की पुष्टि की है कि स्वामी ओम को 15 दिन पहले पैरेलिसिस हो गया था.

जिस कारण उनके आधे शरीर ने काम करना बंद कर दिया था. वहीं, धीरे-धीरे पैरालाइज्ड होने के बाद स्वामी ओम की हालत बिगड़ने लगी जिस कारण आज उन्होंने अपनी अंतिम सांसे अपने निवास NCR के लोनी स्थित DLF अंकुर विहार में ली.

Tags:    

Similar News