देवरिया। उत्तर प्रदेश अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं की प्रदेश में कानून का खौफ समाप्त हो चूका है। ताज़ा मामला देवरिया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ पिपरपाती गांव में अपने घर में सो रहे सत्य नारायण प्रसाद व उनकी पत्नी शांति देवी की सोमवार रात गला दबाकर हत्या कर दी गई।
सुबह इसकी जानकारी होने पर लोगों के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही इस हत्या की साजिश का पर्दाफाश कर लेंगे और आरोपी सलाखों के पीछे होगा। हालांकि गांव वालों में इस हत्या को लेकर काफी रोष है। गांव वालों के अनुसार दंपती का किसी से कोई झगड़ा नहीं था ऐसे में उनकी इस तरह से हत्या होना समझ के बाहर है।