विजय दिवस पर मेजर जनरल पतांजलि राहुल वी.एस., एन, चीफ़ ऑफ स्टाफ़ ने श्रद्धांजलि दी
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मेजर जनरल पतांजलि राहुल वी.एस., एन, चीफ़ ऑफ स्टाफ़ ने मथुरा गेरिसन के सैनिको के साथ भारतीय सेना के उन वीर जवानों को पुष्प चक्र भेंट कर श्रद्धांजलि दी.
नई दिल्ली। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मेजर जनरल पतांजलि राहुल वी.एस., एन, चीफ़ ऑफ स्टाफ़ ने मथुरा गेरिसन के सैनिको के साथ भारतीय सेना के उन वीर जवानों को पुष्प चक्र भेंट कर श्रद्धांजलि दी जिन्होंने 1999 में कारगिल के युद्ध में भारत - पाक युद्ध में कारगिल में भारत विजय होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई पुरे देश में मनाया जाता है