Shehnaaz Gill Boring Day Song: Shehnaaz Gill के Boring Day वाले डायलॉग पर सामने आया मजेदार वीडियो, Watch Video
Shehnaaz Gill Boring Day Song: इंटरनेट सेंसेशन और म्यूजिशियन यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) का नया वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वह एक बार फिर धमाकेदार रिमिक्स वीडियो के साथ वापस लौटे हैं.;
Shehnaaz Gill Boring Day Song: इंटरनेट सेंसेशन और म्यूजिशियन यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) का नया वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वह एक बार फिर धमाकेदार रिमिक्स वीडियो के साथ वापस लौटे हैं. इस बार उन्होंने बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Boring Day Song) की एक क्लिप रिमिक्स की है. इस रिमिक्स में शहनाज की मजेदार बातचीत को दिखाया गया है. शहनाज बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं और उनका घर में काफी फनी अंदाज देखने को मिला था.
इस क्लिप में शहनाज कहती हैं, सच ए बोरिंग डे, सच ए बोरिंग पीपुल. कोई बात ही नहीं करता मेरे से, कोई प्यार नहीं करता मेरे से. शहनाज की बातों सुनकर आरती सिंह कहती हैं- पका रही है, मैं जा रही बाहर, फिर शहनाज कहती हैं-जा दफा हो जा. यशराज ने इन्हीं बातों को बीट्स के साथ मिक्स किया है और इसमें कुछ और भी लाइन्स जोड़ी हैं. खास बात ये है कि इस बार खुद शहनाज यशराज के वीडियो का हिस्सा बनी हैं. वह यशराज के साथ इसी रिमिक्स पर डांस भी करती नजर आ रही हैं.
यशराज ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बोरिंग डे, शहनाज गिल के साथ एक और अमेजिंग वीडियो. आरती सिंह आपके एक्सप्रेशन बेहतरीन हैं. फैंस को ये रिमिक्स बेहद पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक फैन ने लिका, हाहाहा सुपर्ब यश, बहुत दिनों बाद लेकिन मजा आ गया.
आपको बता दें कि यशराज इससे पहले बिग बॉस की एक और क्लिप पर रिमिक्स बना चुके हैं जो कि जमकर वायरल हुई थी. इस रिमिक्स में भी उन्होंने शहनाज गिल को जगह दी जो कि बिग बॉस में कहती नजर आई थीं- साडा कुत्ता कुत्ता, त्वाडा कुत्ता टॉमी... ये रिमिक्स रातोंरात इस हद तक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था कि यशराज और शहनाज दोनों ही इससे बेहद पॉपुलर हुए थे.