Janskati Samachar
ज्योतिष ज्ञान

Eid Milad-Un-Nabi 2020 Wishes: अपनों को इन कोट्स से दें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई

Eid Milad-Un-Nabi 2020: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी को पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के दिन मनाया जाता है. इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के अनुसार, तीसरे माह में रबी-अल-अव्वर के 12वें दिन मक्का में हुआ. इस त्योहार को इस साल 30 अक्टूबर को मनाया जा रहा है.

Eid Milad-Un-Nabi 2020 Wishes: अपनों को इन कोट्स से दें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई
X

Eid Milad-Un-Nabi 2020: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी को पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के दिन मनाया जाता है. इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के अनुसार, तीसरे माह में रबी-अल-अव्वर के 12वें दिन मक्का में हुआ. इस त्योहार को इस साल 30 अक्टूबर को मनाया जा रहा है.

ईद-मिलाद-उन-नबी का त्योहार हजरत मोहम्मद साहब के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. इस दिन प्रार्थनाओं के साथ जुलूस भी निकाले जाते हैं. मोहम्मद साहब ने शिक्षा दी थी कि जो भूखा है उसे भोजन दो और जो बीमार है उसकी देखरेख करो. अगर किसी को गलती से बंदी बना लिया गया है तो आजाद कराना चाहिए.

वहीं एक-दूसरे को संदेश, स्टेटस, कोट्स और वॉलपेपर भेजकर इस खास दिन की बधाई देते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की देना चाहते हैं शुभकामनाएं, तो पढ़ें ये शानदार मैसेजे.

Eid-E-Milad-Un-Nabi Wishes Quotes, SMS & Images

वो चांद का चमकना

वो मस्जिदों का सवरना

वो मुसलमानों की धूम।।

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक


Wishing you all a very happy eid-e-milad,

And hoping that all the things you wish

For will be yours throughout the year…

Eid-e-milad मुबारक


दिए जलते और जगमगाते रहे

हम आपको इसी तरह याद आते रहे

जब तक जिंदगी है ये दुआ हैं हमारी

आप चाँद की तरह जगमगाते रहें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

अल्लाह आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मुक्कदस मोके पर तमाम

खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत कबूल करें

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक









Next Story
Share it