Janskati Samachar
ज्योतिष ज्ञान

Marriage Muhurat 2020 Date List: फरवरी में होंगी सबसे ज्यादा शादियां, जानें नए साल के विवाह मुहूर्त 2020 की पूरी लिस्ट

Marriage Muhurats 2020 Date List, Vivah Muhurat 2020, Shadi Vivah Shubh Muhurat 2020, Hindu Marriage 2020: ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, इस साल आखिरी डेढ़ महीने में विवाह के लिए सिर्फ 14 शुभ मुहूर्त बाकी हैं जबकि साल 2020 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक सिर्फ 76 दिन ही विवाह के लिए शुभ हैं

Marriage Muhurat 2020 Date List: फरवरी में होंगी सबसे ज्यादा शादियां, जानें नए साल के विवाह मुहूर्त 2020 की पूरी लिस्ट
X

Marriage Muhurat 2020 Date List: फरवरी में होंगी सबसे ज्यादा शादियां, जानें नए साल के विवाह मुहूर्त 2020 की पूरी लिस्ट

Marriage Muhurat 2020 Date List: हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, देवउठनी ग्यारस के बाद शुभ काम तो शुरू हुए लेकिन इनमें शादी-विवाह के लिए ज्यादा शुभ मुहूर्त नहीं हैं. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो साल 2019 के आखिरी डेढ़ महीने में सिर्फ 14 ही शुभ मुहूर्त हैं जिनमें आप शादी का आयोजन सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, नए साल में भी कम ही विवाह का मुहूर्त देखने को मिला है. जानकारों की मानें तो आने वाले साल 2020 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक सिर्फ 76 दिन ही विवाह के लिए शुभ हैं जिसमें सबसे अधिक शादियां फरवरी में हो सकती हैं.

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, साल 2019 के बचे दिनों में सिर्फ 14 दिन ही शादियों का मुहूर्त है. ऐसे में नवंबर 19 से मुहूर्त शुरू हो रहा है जो 30 नवंबर तक यानी नौ दिन हैं जिसमें 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26, 28 और 30 तारीख शुभ होगी. वहीं दिसंबर में 5, 6, 7, 11 और 12 तारीख शुभ है.

15 दिसंबर के बाद एक महीने तक विवाह मुहूर्त पर रोक लग जाएगी क्योंकि 16 दिसंबर से सूर्य अपने गुरु की राशि धनु में प्रवेश कर पाएंगे. जिसके साथ खारमास भी शुरू हो जाएगा. खरमास में शादिया नहीं होती हैं इसलिए नए साल पर सीधा 14 जनवरी के बाद सूर्य के कुंभ राशि में प्रवेश के बाद ही शादियां शुरू होंगी.


नए साल में ये होंगे विवाह के लिए शुभ मुहूर्त (Marriage Muhurat 2020 Date List)

जनवरी– 16, 17, 18, 19, 20, 21, 21, 22, 29, 30, 31 तारीख

फरवरी– 3, 4, 5, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 20, 25, 26, 27 तारीख

मार्च– 1, 2, 3, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13 तारीख

अप्रैल– 14, 15, 20, 25, 26, 27 तारीख

मई– 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 10, 12, 17, 18, 19, 23, 24, 29 तारीख

जून– 13, 14, 15, 25, 26, 27, 28, 30 तारीख

नवंबर– 26, 30 तारीख

दिसंबर– 1, 2, 6, 7, 8, 9, 11 तारीख

Next Story
Share it