Bhojpuri DJ song 2021 Remix: भोजपुरी के इन गानों ने मचाया तहलका, पार्टियों में डीजे पर है हाई डिमांड
Bhojpuri DJ song 2021 Remix: भोजपुरी सिनेमा के गाने को विशेष महत्व होता है. भोजपुरी फिल्मों से ज्यादा उनके गाने पॉपुलर रहते हैं. इन दिनों भोजपुरी गानें में डीजे रिमिक्स का तड़का लगया जा रहा है. भोजपुरी DJ REMIX गाने को फैंस काफी पसंद कर रे हैं.
Bhojpuri DJ song 2021 Remix: भोजपुरी सिनेमा की फिल्मों से ज्यादा भोजपुरी गाने इंटरनेट पर सुपरहिट रहते हैं. वहीं इन दिनों भोजपुरी गानों में काफी बदलाव आया है. भोजपुरी गाने को नए अंदाज में पेश किया जा रहा है. दर्शको को भोजपुरी का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. दरअसल भोजपुरी गानें में डीजे रिमिक्स का तड़का लगया जा रहा है. भोजपुरी DJ REMIX गाने को फैंस काफी पसंद कर रे हैं.
वहीं सोशल मीडिया पर संभावना सेठ का ताजमहल बनवादा राजा बालिया में DJ REMIX को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है. उनका ये हॉट और सेक्सी गाने को Youtube पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस भोजपुरी डीजे रिमिक्स को जानी मानी सिंगर कल्पना ने अपनी आवाज दी हैं. वहीं ताजमहल बनवादा राजा बालिया में के बोल सुगंधा ने लिखा है. वहीं गाने का म्यूजिक अशोक कुमार दीप ने दिया है.
भोजपुरी सिनेमा में पहले के मुकाबले अब काफी बदलाव आ चुका है. अब भोजपुरी सिनेमा बॉलीवुड के टक्कर देने लग गया है. बॉलीवुड की तरह भोजपुरी सिनेमा की शूटिंग भी आउटडोर होने लगी हैं. भोजपुरी की कई फिल्मों की शूटिंग विदेशो में हुई हैं. वहीं भोजपुरी सिनेमा के स्टार को उनके काम के लिए अवॉर्ड से भी नवाजा जाता है. भोजपुरी सिनेमा के ये बदलाव उनके फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.