Bhojpuri Sexy Song: अंकुश राजा ने 'पत्नी' के साथ लगाए जोरदार ठुमके और किया जबरदस्त रोमांस, देखें वीडियो
Bhojpuri Sexy Song: अंकुश राजा ने 'पत्नी' के साथ लगाए जोरदार ठुमके और किया जबरदस्त रोमांस, देखें वीडियो
Bhojpuri Sexy Song: अंकुश राजा भोजपुरी इंडस्ट्री के उभरते हुए कलाकार और गायक हैं। अंकुश अभी युवा हैं इसलिए युवाओं में उनका खासा क्रेज है। हाल ही कुछ घंटे पहले अंकुश राजा का नया गाना पिया के कवनो जोड़ नइखे इंटरनेट पर रिलीज हुआ है। जिसने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। गाने में अंकुश राजा अपनी पत्नी के साथ जोरदार ठुमकों के साथ जबरदस्त रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
अंकुश राजा गाने में फैन्शी कुर्ते पजामे और जीन्स में बवाल मचा रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी कभी साड़ी तो कभी शॉर्ट्स में अपनी अदाओं से दर्शकों के दिलों में तहलका मचाए हुए हैं। गाने में अंकुश राजा अपनी पत्नी की खूबसूरती देख मदमस्त हो उठते हैं और दोनों भरपूर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अंकुश राजा की पत्नी के हसीन बदन को देख आप मदहोस हो उठेंगे। इस गाने को अंकुश राजा ने अपनी शानदार आवाज दी है। गाने को कुछ घंटे पहले अंकुश राजा म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।