Janskati Samachar
भोजपुरी सिनेमा

Bhojpuri Sexy Video song: रिलीज हो गया समर सिंह ज्योति माही का धांसू गाना My New Husband, देखें वीडियो

Bhojpuri Sexy Video song: समर सिंह और ज्योति माही का नया धांसू गाना ‘माई न्यू हसबैंड’ समर सिंह के ऑफिशि‍ि‍यल यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। इसे दर्शक पसंद कर रहे हैं।

X

Bhojpuri Sexy Video song: समर सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और गायक हैं। युवाओं में खासा फेमस सिंगर समर सिंह के गाने जब भी रिलीज होते हैं उनका हिट होना तय माना जाता है। समर की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर लाखों में है। समर सिंह के ऑफिशि‍यल यूट्यूब चैनल पर अभी उनका नया गाना 'माई न्यू हसबैंड' रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है।

गाने में समर सिंह का साथ दे रही हैं ज्योती माही, गाने में समर सिंह की प्रेमिका चुपके से उनको बिना बताए शादी कर लेती हैं। जब यह बात समर सिंह को फेसबुक के जरिए पता चलती है तो वह अपनी प्रेमिका को फोन करते हैं और उसे खरी-खोटी सुनाते हैं। इस पर समर सिंह की प्रेमिका कहती हैं सुनो लबर तुम्हारा बजा देगा बैंड माई न्यू हसबैंड। गाने को लिखा है नीरज निर्दोशी ने और म्यूजिक एडीआर आनंद ने दिया है।




Next Story
Share it