Maithili Thakur Hindi Songs: मैथिली ठाकुर के हिंदी, भोजपुरी, सूफी, भक्ति, मैथिली, पंजाबी गानों को सुनकर दिल खुश हो जाएगा
Maithili Thakur Bhojpuri Hindi Songs: मैथली ठाकुर एक ऐसा नाम जिससे हर कोई वाकिफ है. सोशल मीडिया के जरिए पॉपुलर हुईं बिहार मधुबनी के रहने वाली मैथली ठाकुर आज की पॉपुलर स्टार है. अपनी सुरीली आवाज से वह मन को मोह लेती हैं. सुनिए मैथिली के कुछ बेहतरीन गाने.
Maithili Thakur Hindi Songs: मैथिली ठाकुर एक ऐसा नाम जिससे हर कोई वाकिफ है. सोशल मीडिया के जरिए पॉपुलर हुईं बिहार मधुबनी की रहने वाली मैथिली ठाकुर आज की पॉपुलर स्टार है. अपनी सुरीली आवाज से वह मन को मोह लेती हैं. मैथिली ठाकुर हर तरीके के गाने गाती हैं भोजपुरी हिन्दी से लेकर मैथली में भी कई गाने गा चुकी है. आपने सोशल मीडिया पर देखा भी होगी कि दोनों भाईयों के साथ वह गाना गाती है. और अपनी मनमोहक आवाज से फैन्स के दिलों को छु जाती है.
मैथिली ठाकुर मूलत बिहार की हैं लेकिन वह कई सालों से दिल्ली में रह रही हैं. मैथिली ठाकुर ने अपनी म्यूजिक की शिक्षा में दिल्ली में रह कर ही ली है. मैथली फेसबूक पर अपने गाने का वीडियो अपलोड करती रहती है. फैन्स भी उन्हें काफी पसंद करते हैं. उनकी आवाज काफी प्यारी है. मैथली ठाकुर के बचपन का नाम तन्नु है. मैथिली ठाकुर ने कई सिंगिंग रियलिटी शोज में हिस्सा लिया है. वह राइजिंग स्टार में भी नजर आ चुकी हैं. मैथिली दिल्ली के द्वारका में रहती हैं. यहीं के बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल से वो पढ़ाई कर रही हैं. मैथिली के पिता रमेश ठाकुर खुद भी दिल्ली में संगीत प्रशिक्षण केंद्र चलाते हैं. गांव से शुरू हुआ मैथिली का सफर आज देश-दुनिया तक पहुंच गया है.