Durga Prasad Yadav Biography In Hindi | दुर्गा प्रसाद यादव का जीवन परिचय
Durga Prasad Yadav Biography In Hindi | उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री में पूर्व परिवहन मंत्री व वन मंत्री का कार्यभार संभाल चुके श्री दुर्गा प्रसाद यादव आज़मगढ़ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
Durga Prasad Yadav Biography In Hindi | उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री में पूर्व परिवहन मंत्री व वन मंत्री का कार्यभार संभाल चुके श्री दुर्गा प्रसाद यादव आज़मगढ़ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के सदस्य के रूप में सेवाएं देते हुए उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के श्री अखिलेश मिश्र को लगभग 26 हजार मतों से पछाड़ा है. श्री दुर्गा प्रसाद मूल रूप से ग्राम- अहोपत्ति, आजमगढ़ में जन्में हैं और समाजवादी पार्टी के बैनर तले कार्य कर रहे हैं.
बात करें यदि आज़मगढ़ क्षेत्र की तो उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग में स्थित यह क्षेत्र तमसा नदी के तट पर बसा है. ऐतिहासिक दृष्टि से भी यह स्थान काफी महत्वपूर्ण है तथा यह जिला मऊ, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर, सुल्तानपुर और अम्बेडकर जिले की सीमा से सटा हुआ है. नवाब आज़मशाह द्वारा बसाए जाने के चलते इस क्षेत्र का नाम आजमगढ़ पड़ा है.
श्री दुर्गा प्रसाद जी ने वर्ष 1981 में गोरखपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त की है. इसके साथ ही उन्होंने शिबली नेशनल पी.जी कॉलेज से एल.एल.बी भी की है. वह आजमगढ़ में राजनीति का जाना माना चेहरा रहे हैं और आठ बार से आजमगढ़ क्षेत्र से विधायक रहे हैं.
कॉलेज के समय से ही राजनीति की शुरुआत करते हुए उन्होंने वर्ष 1985 में निर्दलीय चुनाव लड़ सफलता प्राप्त की. इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 1989 जनता दल पार्टी के माध्यम से विधायक पद प्राप्त किया. इसके बाद विधायक दुर्गा प्रसाद ने 2 बार जनता दल पार्टी से ही चुनाव लड़ सफलता प्राप्त की है. वर्ष 1996 में उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की और तब से लेकर आजतक वह इसी पार्टी से जुड़े हुए हैं.
आजमगढ़ सदर विधानसभा सीट पर उन्हें विधायक पद पर आठवीं बार सफलता मिली है. उन्होंने 88 हजार से अधिक वोट प्राप्त कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं. दुर्गा प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी के अखिलेश मिश्र को 26 हजार मतों से मात देते हुए अपने क्षेत्र में विजय पताका लहराया है.
Durga Prasad Yadav Biography In Hindi | दुर्गा प्रसाद यादव का जीवन परिचय
नाम दुर्गा प्रसाद यादव
निर्वाचन क्षेत्र - 347, आज़मगढ़
जिला - आजमगढ़,
दल - समाजवादी पार्टी
पिता का नाम स्व0 राम ध्यान यादव
जन्म तिथि 12 जनवरी, 1954
जन्म स्थान ग्राम- आहोपट्टी (आजमगढ़)
धर्म हिन्दू
जाति पिछड़ी जाति (यादव)
शिक्षा स्नातक
विवाह तिथि 07 मई, 1983
पत्नी का नाम श्रीमती सुमन यादव
सन्तान तीन पुत्र, एक पुत्री
व्यवसाय कृषि
मुख्यावास ग्रामॉ-आहोपट्टी, पोस्ट-पठखौली , जनपद- आजमगढ, उ0प्र0 ।
अस्थाई पता 95/96 बी ब्लॉक , दारुलशफा, जनपद- लखनऊ ।
मोबाइल नं0 8887151147, 9415905667
राजनीतिक योगदान
1985, मार्च नवीं विधानसभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
1986-1988 सदस्य, अनुसूचित जातियों, जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति
1989, नवम्बर दसवीं विधानसभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
1989-1990 सदस्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति
1991, मई-जून ग्यारहवीं विधानसभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
1996 सितम्बर-अक्टूबर
तेरहवीं विधानसभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित
- 2002, फरवरी चौदहवीं विधानसभा के सदस्य पाचवीं बार निर्वाचित
- 2002-2003 सदस्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति
- 2004-2007 सभापति, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम समिति
- 2007, अप्रैल-मई पन्द्रहवीं विधानसभा के सदस्य छठी बार निर्वाचित
- 2008-2010 सदस्य, नियम समिति
- 2012, मार्च सोलहवीं विधानसभा के सदस्य सातवीं बार निर्वाचित
- 2012-2017 मंत्री, स्टाम्प, न्यायालय शुल्क पंजीयन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग (श्री अखिलेश यादव मंत्रिमण्डल)
- मार्च, 2017 सत्रहवीं विधानसभा के सदस्य आठवीं बार निर्वाचित
विशेष अभिरूचि राजनीति, टी0वी0 देखना, खेलना एवं समाज सेेेेवा।
विदेश यात्रा
यूरोप, नीदरलैण्ड, आस्ट्रिया, जर्मनी, नेपाल, सिंगापुर, ब्राजील
अन्य जानकारी
महासचिव, सामाजिक न्याय संस्था, ब्लॉक ओरा प्रमुख, विकास खण्ड, पल्हनी (दो वर्ष), सरंक्षक, विद्यालय संगठन, किसान मजदूर इण्टर कालेज, ओरा (वर्ष 1994 से), प्रबन्धक, आदर्श ग्रामीण उच्चतर मा0 विद्यालय, हमीरपुर सईदबारा (आजमगढ़) (1995 से), समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित जेल भरो आन्दोलन के अन्तर्गत जिला-कारागार आजमगढ़ में बंदी रहे।